हल्द्वानी: मैदानी इलाकों में अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी, 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकतीं हैं तेज हवाएं

हल्द्वानी: मैदानी इलाकों में अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी, 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकतीं हैं तेज हवाएं

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को सतर्क रहने को कहा है। आने वाले समय में राज्य में तेज रफ्तार के साथ हवायें चल सकती हैं। आंधी से यहां बड़ा नुकसान होने की संभावना है। ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर कहा गया है …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को सतर्क रहने को कहा है। आने वाले समय में राज्य में तेज रफ्तार के साथ हवायें चल सकती हैं। आंधी से यहां बड़ा नुकसान होने की संभावना है। ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर कहा गया है कि राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं। राज्य में मैदानी और कहीं-कहीं पर्वतीय इलाकों में 70 से 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। आंधी की रफ्तार बढ़कर 90 किमी प्रतिघंटा तक हो सकती है।

मौसम विभाग ने कहा है कि कुमाऊं मंडल के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि राज्य के आने वाले 24 घंटे के दौरान सतर्क रहें। बेवजह यात्रा करने से बचें। सुरक्षित स्थानों पर रहें तो बेहतर होगा।

ताजा समाचार

Kanpur: दो वर्ष में टैप्ड होंगे 14 नाले, टेंडर की तैयारी, 138.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद काम होगा तेज
लखीमपुर खीरी: इंसानों की तरह पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, पहले किसान को किया था घायल, वीडियो वायरल
सुप्रीम कोर्ट ने बाल तस्करी मामले में ढीले रवैये पर की UP सरकार की आलोचना, दिए कड़े निर्देश 
सुलतानपुर: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 28 अप्रैल तक टली 
सुदीरमन कप फाइनल्स में भारत की चुनौती पेश करेंगे पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन, चोट से उबरकर लौटे सात्विक-चिराग
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं है संशोधित वक्फ अधिनियम, सरकार का उद्देश्य अतीत की गलतियों को सुधारना: किरेन रीजीजू