राज ठाकरे का अयोध्या न आना उत्तर भारतीयों की जीत : धनंजय शर्मा

राज ठाकरे का अयोध्या न आना उत्तर भारतीयों की जीत : धनंजय शर्मा

बाराबंकी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे का 5 जून होने वाला अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है। उनके दौरे की जानकारी मिलने के बाद से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह और प्रसपा नेता धनंजय शर्मा ने उनके दौरे को लेकर विरोध जताया था। राज ठाकरे के दौरे को लेकर प्रसपा नेता धनंजय शर्मा …

बाराबंकी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे का 5 जून होने वाला अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है। उनके दौरे की जानकारी मिलने के बाद से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह और प्रसपा नेता धनंजय शर्मा ने उनके दौरे को लेकर विरोध जताया था।
राज ठाकरे के दौरे को लेकर प्रसपा नेता धनंजय शर्मा ने कहा था कि पहले राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए और फिर उन्हें अयोध्या आना चाहिए।

बता दें कि धनंजय शर्मा पिछले एक दशक से उत्तर भारतीयों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे है। एनसीपी में रहते हुए उन्होंने कई बार एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उत्तर भारतीयों की सुरक्षा और रोजगार की बात की। इस बाबत उन्होंने कई पत्र भी लिखे। आज जब राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द होने की सूचना मिली तो उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि राज ठाकरे का विरोध मैंने या सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नहीं किया बल्कि सैकड़ों साधु संतों, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और लाखों उत्तर भारतीयों के समर्थन ने किया। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता के एकजुटता होने से हठी राज ठाकरे को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या तो दूर उत्तर प्रदेश में घुसने नही दूंगा राज ठाकरे को: बृजभूषण शरण सिंह