मुजफ्फरनगर: पुलिस और एसटीएफ ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जिले के चरथावल क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ ने अवैध रूप से संचालित एक हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये चार बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस और मेरठ एसटीएफ ने बीती रात कुल्हैड़ी गांव के पास ईख …

मुजफ्फरनगर। जिले के चरथावल क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ ने अवैध रूप से संचालित एक हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये चार बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस और मेरठ एसटीएफ ने बीती रात कुल्हैड़ी गांव के पास ईख के खेत में स्थित एक खंडहर में संचालित अवैध हथियार फैक्ट्री में छापा मारा और वहां मौजूद महताब,नौशाद और तजुबूल के अलावा तस्करों की मददगार जमशेदी उर्फ संजीदा को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मौके से 10 तमंचे 315 बोर,21 तंमचे अधबने, एक तंमचा 32 बोर और 58 नाल के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त महताब चरथावल थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके खिलाफ मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर चोरी, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे करीब दो दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। नौशाद और जमशेदी पर हत्या का प्रयास, चोरी समेत आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

पढ़ें- मुरादाबाद: अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार…हथियार बरामद

ताजा समाचार

Etawah में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी: 18 लोग घायल, 5 गंभीर, शराब के नशे में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात: जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े
प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड का करेंगे दौरा, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रयागराज: न्यायाधीश यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण को रोकने की मांग में याचिका दाखिल
Waqf Amendment Bill: आज सरकार की नजर मुसलमानों की संपत्ति हड़पने पर है, कल अन्य धार्मिक समुदाय होंगे निशाने पर- विपक्ष 
नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन नाबालिग बेटियों समेत पिता की मौत, मां लापता