Preity Zinta ने भाईजान के साथ शेयर की Throwback Photo, लिखा- कैप्शन देना चाहेंगे क्या?

Preity Zinta ने भाईजान के साथ शेयर की Throwback Photo,  लिखा- कैप्शन देना चाहेंगे क्या?

मुंबई। प्रीति जिंटा ने सलमान खान के साथ अपनी खूबसूरत दोस्ती की झलक साझा की है। हाल ही में प्रीति ने सलमान के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा है। प्रीति ने साल 2000  मं रिलीज हुई फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ के सेट …

मुंबई। प्रीति जिंटा ने सलमान खान के साथ अपनी खूबसूरत दोस्ती की झलक साझा की है। हाल ही में प्रीति ने सलमान के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा है।

प्रीति ने साल 2000  मं रिलीज हुई फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ के सेट से सलमान के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की है। फोटो में सलमान को प्रीति को पैरों से पकड़कर जमीन से ऊपर उठाते हुए नजर आ रहे हैं। जहां वह डरी हुई दिख रही हैं, वहीं रोमांचित हैं।

तस्वीर को कैप्शन देने के लिए कहते हुए प्रीति ने लिखा कि एक ऐसे समय में वापसी जब मुझे एक मजबूत कोर रखने के लिए बहुत सारे क्रंच करने की ज़रूरत नहीं थी। चूंकि यह तसवीर बहुत अमूल्य है, इसलिए मैं चाहूंगा कि आप लोग इसे कैप्शन दें।

फैंस ने इसे कैप्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “बोलता हुआ डंबल।” एक अन्य ने शाहरुख खान के फेमस डायलॉग का इस्तेमाल किया – “कल हो ना हो, लेकिन क्रंचेस जरूर हो।” एक और यूजर ने लिखा- कमाल की दोस्ती है।

पढ़ें- Payal Rohatgi और Sangram Singh की Wedding Date हुई OUT, शादी को लेकर कई Details आईं सामने

ताजा समाचार