Preity Zinta ने भाईजान के साथ शेयर की Throwback Photo, लिखा- कैप्शन देना चाहेंगे क्या?

मुंबई। प्रीति जिंटा ने सलमान खान के साथ अपनी खूबसूरत दोस्ती की झलक साझा की है। हाल ही में प्रीति ने सलमान के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा है। प्रीति ने साल 2000 मं रिलीज हुई फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ के सेट …
मुंबई। प्रीति जिंटा ने सलमान खान के साथ अपनी खूबसूरत दोस्ती की झलक साझा की है। हाल ही में प्रीति ने सलमान के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा है।
प्रीति ने साल 2000 मं रिलीज हुई फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ के सेट से सलमान के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की है। फोटो में सलमान को प्रीति को पैरों से पकड़कर जमीन से ऊपर उठाते हुए नजर आ रहे हैं। जहां वह डरी हुई दिख रही हैं, वहीं रोमांचित हैं।
Throwback to a time when I didn’t have to do lots of crunches to have a strong core ? Since this picture is so priceless I would love for you guys to caption it ? #throwback #funtimes #memories #ting @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/kB6Qs909m7
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 19, 2022
तस्वीर को कैप्शन देने के लिए कहते हुए प्रीति ने लिखा कि एक ऐसे समय में वापसी जब मुझे एक मजबूत कोर रखने के लिए बहुत सारे क्रंच करने की ज़रूरत नहीं थी। चूंकि यह तसवीर बहुत अमूल्य है, इसलिए मैं चाहूंगा कि आप लोग इसे कैप्शन दें।
फैंस ने इसे कैप्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “बोलता हुआ डंबल।” एक अन्य ने शाहरुख खान के फेमस डायलॉग का इस्तेमाल किया – “कल हो ना हो, लेकिन क्रंचेस जरूर हो।” एक और यूजर ने लिखा- कमाल की दोस्ती है।
पढ़ें- Payal Rohatgi और Sangram Singh की Wedding Date हुई OUT, शादी को लेकर कई Details आईं सामने