रुद्रपुर: एसएसपी ने कई सिपाहियों को किया इधर से उधर, संवेदनशील रम्पुरा चौकी पर खास ध्यान

रुद्रपुर: एसएसपी ने कई सिपाहियों को किया इधर से उधर, संवेदनशील रम्पुरा चौकी पर खास ध्यान

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में संवेदनशील चौकियों में शुमार रम्पुरा में पुलिस बल की कमी काफी हद तक दूर हो गई है। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कांस्टेबिल और हेड कांस्टेबिलों के स्थानांतरण किये हैं। इसमें सबसे ज्यादा रम्पुरा चौकी को सिपाही मिले हैं। इसमें एचसीपी संतोष प्रसाद थाना आईटीआई से हेड मोहर्रिर थाना …

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में संवेदनशील चौकियों में शुमार रम्पुरा में पुलिस बल की कमी काफी हद तक दूर हो गई है। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कांस्टेबिल और हेड कांस्टेबिलों के स्थानांतरण किये हैं।

इसमें सबसे ज्यादा रम्पुरा चौकी को सिपाही मिले हैं। इसमें एचसीपी संतोष प्रसाद थाना आईटीआई से हेड मोहर्रिर थाना रुद्रपुर, महिला कांस्टेबिल कमला घनघरिया पुलिस कार्यालय से सीओ कार्यालय सितारगंज, जानकी बिष्ट थाना रुद्रपुर से सीएम पोर्टल पुलिस कार्यालय, संजय कुमार चौकी कुंडेश्वरी थाना काशीपुर से चौकी रम्पुरा थाना रुद्रपुर, देवगिरी थाना कुंडा से थाना आईटीआई भेजा गया है।

किशन सिंह थाना आईटीआई से चौकी रम्पुरा थाना रुद्रपुर, महेंद्र सिंह थाना आईटीआई से रम्पुरा चौकी थाना रुद्रपुर, प्रकाश खेतवाल थाना जसपुर से चौकी रम्पुरा थाना रुद्रपुर, ध्यान सिंह थाना जसपुर से चौकी रम्पुरा, भोपाल सिंह थाना आईटीआई से थाना नानकमत्ता, बबलू गोस्वामी थाना आईटीआई से थाना नानकमत्ता, अनिल रावत जसपुर से थाना नानकमत्ता, नईम कुरैशी थाना जसपुर से थाना नानकमत्ता, अमित देवराड़ी थाना बाजपुर से चौकी सुल्तानपुर पट्टी, जगदीश चंद्र थाना केलाखेड़ा से थाना आईटीआई, अर्जुन सिंह पुलिस लाइन से संबंधित पुलिस कार्यालय वाचक शाखा, ललिता बिष्ट पुलिस कार्यालय सूचना प्रकोष्ठ से पीआरओ शाखा, रश्मि चंदेल कोविड सेल पुलिस कार्यालय से सीसीटीएस थाना रुद्रपुर, जुबेर हसन कार्यालय पुलिस अधीक्षक अपराध से पुलिस लाइन भेजा गया है।