अयोध्या: सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई स्कूलों में निकाली गई प्रभात फेरी

अयोध्या। सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जनपद के कई स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गई। सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के अनुपालन के लिए शपथ भी दिलाई गई। इसके अतिरिक्त जन जागरूकता के संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह एवं संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन शिखर ओझा …
अयोध्या। सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जनपद के कई स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गई। सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के अनुपालन के लिए शपथ भी दिलाई गई। इसके अतिरिक्त जन जागरूकता के संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह एवं संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन शिखर ओझा भी रहे।
उनके साथ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आरपी सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ राजेश त्रिपाठी ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। जागरूकता वाहन को अलग-अलग जगहों पर भेजा गया, जिसमें एक वाहन अयोध्या शहर में दूसरा रुदौली रोड और तीसरा गोसाईगंज रोड भेजा गया।
चौथा वाहन सुल्तानपुर रोड पर भेजा गया। जन जागरूकता के तहत गुरु नानक स्कूल में बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में अवगत कराया गया।