Taimur ने नैनी के हाथ से Jeh को जबरदस्ती खींचा, कुछ इस तरह भाई को संभालते दिखे छोटे नवाब

Taimur ने नैनी के हाथ से Jeh को जबरदस्ती खींचा, कुछ इस तरह भाई को संभालते दिखे छोटे नवाब

मुंबई। सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान आए दिन खबरों में छाए रहते हैं। उनकी क्यूट फोटोज इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। एक बार फिर तैमूर की एक प्यारी फोटो वायरल रही है, जिसमें वो अपने छोटे भाई जेह के साथ बॉन्डिंग शेयर करते दिख रहे हैं। तैमूर …

मुंबई। सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान आए दिन खबरों में छाए रहते हैं। उनकी क्यूट फोटोज इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। एक बार फिर तैमूर की एक प्यारी फोटो वायरल रही है, जिसमें वो अपने छोटे भाई जेह के साथ बॉन्डिंग शेयर करते दिख रहे हैं।

Taimur Ali Khan, Jeh Ali Khan, Soha Ali Khan, Bollywood News, Bollywood Gossip, Entertainment News, Entertainment News In Hindi, तैमूर अली खान, जेह अली खान, सोहा अली खान, बॉलीवुड न्यूज, बॉलीवुड गॉसिप, एंटरटेनमेंट न्यूज

तैमूर अली खान और जेह अली खान की तस्वीर की खास बात यह है कि इसमें दोनों भाइयों का प्यार नजर आ रहा है। तैमूर इस फोटो में अपने भाई को गोद में लेने की पूरी कोशिश कर रही हैं, वहीं क्यूट से जेह अपने मुंह को खोले भाई से चिपकते दिखाई दे रहे हैं। दोनों भाईयों की ये केमिस्ट्री देख वाकई में आपका भी दिल खुश हो जाएगा। इस फोटो के साथ सबा ने लिखा है, ‘बड़े भाई रक्षा करते हैं। छोटा भाई पकड़ लेते हैं ! छोटे हमेशा इधर-उधर खेलते रहते हैं !! इसलिए हमारे पास सुरक्षा के लिए हैं “भाईजान”।

लोगों को तैमूर अली खान और जेह अली खान की फोटो काफी पसंद आ रही है। तैमूर और जेह की इस फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया है और वो लगातार इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं।

पढ़ें- Shehnaaz Gill ने शॉर्ट लेदर आउटफिट में फ्लॉन्ट किया Bold Look, डब्बू रतनानी से करवाया Sizzling Photoshoot