Entertainment Industry पर भारी पड़ी पंजाबी फिल्म ‘सौंकन सौंकने’, तीन दिन में पार किया करोड़ों का बिजनेस

मुबंई। Entertainment Industry में अब तो हर भाषाओं में बनी फिल्मों ने धमाल मचा दिया है। ऐसे में ही अब साउथ के बाद पंजाबी इंडस्ट्री की फिल्में भी फैंस का दिल जीत रही है। ऐसे में पंजाबी फिल्म सरगुन मेहता और एमी विर्क की फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। बतादें कि …
मुबंई। Entertainment Industry में अब तो हर भाषाओं में बनी फिल्मों ने धमाल मचा दिया है। ऐसे में ही अब साउथ के बाद पंजाबी इंडस्ट्री की फिल्में भी फैंस का दिल जीत रही है। ऐसे में पंजाबी फिल्म सरगुन मेहता और एमी विर्क की फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। बतादें कि इस फिल्म ने तीन दिन में करोड़ों की कमाई कर ली है।
आपको बतादें की हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और यह फिल्म आते ही सिनेमाघरों में सब जगह छा गई है। जिसके बाद फिल्म ने 3 दिनों में ही धमाकेदार कमाई कर ली है। फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ की धमाकेदार कमाई ने हर किसी को चौंका दिया है। अब तो ‘सौंकन सौंकने’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।
फिल्म को लेकर सरगुन मेहता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के रिकॉर्ड की जानकारी दी थी। फिल्म ने तीन दिन में 18.10 करोड़ का बिजनेस दुनियाभर में किया है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जादू चल गया है।
फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ ने पहले दिन 4.20 करोड़, दूसरे दिन 6 करोड़ और तीसरे दिन 7.9 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म में एमी विर्क, सरगुन मेहता और निम्रत खेरा लीड रोल में नजर आए हैं। जो भी इस फिल्म को देख रहा है वह इसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। अगर फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक रोमांटिक और कॉमेडी है। जिसमें एक कपल निर्मल और नसीब की कहानी दिखाई गई है।
पढ़ें-शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, देखकर डर गए फैंस