बरेली: फोटो खिंचवाकर लगाए गए पौधे चंद घंटो बाद ही उखाड़े

बरेली: फोटो खिंचवाकर लगाए गए पौधे चंद घंटो बाद ही उखाड़े

अमृत विचार, बरेली। स्कूल परिसर में हरा-भरा माहौल बनाने के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि शुद्ध वातारण में बच्चों का पढ़ाई में मन लग सके। इसके साथ ही शासन की ओर से स्कूलों में किचन गार्डन तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन स्कूलों में पर्याप्त भूमि है …

अमृत विचार, बरेली। स्कूल परिसर में हरा-भरा माहौल बनाने के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि शुद्ध वातारण में बच्चों का पढ़ाई में मन लग सके। इसके साथ ही शासन की ओर से स्कूलों में किचन गार्डन तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन स्कूलों में पर्याप्त भूमि है वहां शिक्षक और बच्चे बागवानी की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच शहर के एक स्कूल में किचन गार्डन तैयार करने के लिए 4 से 5 फलदार पौधे लगाए गए, लेकिन फोटो खिंचवाने के चंद घंटों बाद ही पौधोंं को उखाड़ दिया गया। स्कूल के जिम्मेदारों द्वारा पौधों को उखाड़े जाने की चर्चा जोरों पर है। मामला तूल पकड़ने पर अधिकारियों ने इस घटना की जांच कराने की बात कही है।

यह है पूरा मामला
बीते दिनों शिक्षा विभाग के एक उच्च अधिकारी जनपद में स्कूलों का निरीक्षण कर रहे थे। उम्मीद थी कि वह जसौली क्षेत्र स्थित मॉडल स्कूल में भी पहुंचेंगे और खुश होकर विद्यालय के जिम्मेदारों की प्रशंसा करेंगे। इसके लिए आनन -फानन में यहां उसी दिन सुबह फलदार पौधे लगाए गए। यह किचन गार्डेन ही है इसकी जानकारी के लिए बाकायदा किचन गार्डन लिखी एक तख्ती भी लगाई लेकिन उच्च अधिकारी कहीं और व्यस्त होने के कारण स्कूल नहीं पहुंच सके। ऐसे में स्कूल के जिम्मेदार खुद काे ठगा सा महसूस कर लगाए गए पौधों को उखाड़ कर ले गए। इस बारे में जानकारी लेने पर जिम्मेदार बता रहे हैं कि यहां बंदरों से कोई पौधा नहीं टिक पाता और बंदर पौधे उखाड़ देते हैं। हालांकि इससे पहले यहां लगाए गए पौधे अच्छी तरह फल फूल रहे हैं।

पूनम गंगवार, प्रधानाध्यापिका, मॉडल स्कूल जसौली-
स्कूल में पौधे लगाने पर बंदर खराब कर देते हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए किचन गार्डन की फोटो की जरूरत थी, इसलिए फोटो खिंचवाने के बाद पौधे उखड़वा लिए गए थे।

विनय कुमार, बीएसए-
स्कूल में लगे पौधों को उखाड़ा जाना उचित नहीं है। इस घटना की विधिवत जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: एसएसपी ने 2 इंस्पेक्टर और 21 दरोगाओं के किए तबादले