बहराइच: चार्ज लेते ही सड़क पर उतरे कोतवाल, पुलिस कर्मियों संग किया गश्त

नानपारा/बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने नानपारा कोतवाली का जिम्मा शमशेर बहादुर सिंह को दिया है। सोमवार को चार्ज संभालते ही कोतवाल ने नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया। लोगों को भय मुक्त और सजग रहने के लिए प्रेरित किया। कोतवाली नानपारा के कोतवाल भानु प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक ने हटा दिया है। उनके स्थान पर …
नानपारा/बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने नानपारा कोतवाली का जिम्मा शमशेर बहादुर सिंह को दिया है। सोमवार को चार्ज संभालते ही कोतवाल ने नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया। लोगों को भय मुक्त और सजग रहने के लिए प्रेरित किया। कोतवाली नानपारा के कोतवाल भानु प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक ने हटा दिया है। उनके स्थान पर निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को कोतवाल बनाया है। सोमवार को कोतवाल ने कुर्सी संभाली।
इसके बाद उन्होंने राजा बाजार चौकी से पैदल नगर भ्रमण शुरू कर दिया। राजा बाजार चौकी से कतरनिया तिराहा, नेपाल रोड, स्टेशन रोड, बहराइच बस स्टैंड समेत अन्य मार्गों पर पैदल गश्त किया। साथ ही लोगों को पुलिस सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। इस दौरान चौकी इंचार्ज मनोज सिंह, उप निरीक्षक बुद्धू वर्मा, एसआई एमके वर्मा, मनोज राय, मधुकर अवस्थी, निरुपम दूबे, अजय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: थल सेना में तैनात जवान की भूमि पर अवैध कब्जा, डीएम से शिकायत के बाद जागी पुलिस