मुरादाबाद : हाईटेंशन तार की चपेट में आने किशोरी झुलसी

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शेरुआ चौराहा शांतिनगर निवासी दिनेश शर्मा चाय की दुकान चलाते हैं। दिनेश शर्मा के मुताबिक रविवार देर शाम उनकी 13 वर्षीय बेटी हिमांशी मोहल्ले में अपनी सहेली वैष्णवी के साथ उसके घर की छत पर खेल रही थी। उनके मकान ऊपर से 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शेरुआ चौराहा शांतिनगर निवासी दिनेश शर्मा चाय की दुकान चलाते हैं। दिनेश शर्मा के मुताबिक रविवार देर शाम उनकी 13 वर्षीय बेटी हिमांशी मोहल्ले में अपनी सहेली वैष्णवी के साथ उसके घर की छत पर खेल रही थी।
उनके मकान ऊपर से 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजर रहा है। खेलने के दौरान हिमांशी करंट की चपेट में आ गई। करंट से किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। छत से नीचे गिरने के कारण किशोरी के सिर में चोटें भी आईं। तेज आवाज व चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में किशोरी को शेरुआ चौराहे स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन किशोरी को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। किशोरी की हालत अभी भी गंभीर है।
ये भी पढ़ें:- बरेली: 110 ग्राम चरस और 1.37 लाख रुपये के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार