बरेली: 110 ग्राम चरस और 1.37 लाख रुपये के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बरेली: 110 ग्राम चरस और 1.37 लाख रुपये के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

अमृत विचार, बरेली। पुलिस ने गश्त के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 110 ग्राम चरस और 137000 लाख की नकदी बरामद हुई। गैंग के सरगना पर अलग अगल थानों में 25 मामले दर्ज हैं। प्रेमनगर पुलिस ने रविवार रात गश्त के दौरान भूड़ की …

अमृत विचार, बरेली। पुलिस ने गश्त के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 110 ग्राम चरस और 137000 लाख की नकदी बरामद हुई। गैंग के सरगना पर अलग अगल थानों में 25 मामले दर्ज हैं। प्रेमनगर पुलिस ने रविवार रात गश्त के दौरान भूड़ की मठिया के पास तीन लोगों को घूमते हुए देखा। उन्हें रुकने के लिए आवाज दी तो वे भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से 110 ग्राम चरस और 1.37 लाख रुपये बरामद हुए। आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला। आरोपियों का नाम ब्रह्मपुरा निवासी सज्जाद, डेलापीर निवासी शोएब और दीवान खाना निवासी तहसीन खान है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

गैंगस्टर है सरगना, 25 मामले हैं दर्ज
गैंग के सरगना सज्जाद पर प्रेमनगर और कोतवाली में 25 मामले दर्ज हैं। उसपर हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज है। आरोपी प्रेमनगर थाने का गैंगस्टर है।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी-
प्रेमनगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मादक पदार्थ के साथ नकदी बरामद हुई है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: गोसेवा के लिए भूसा दान करने वालों को मिलेगा सम्मान