सर्वदलीय सुझाव के बाद जातीय जनगणना कराने के प्रारूप को कैबिनेट से ली जाएगी मंजूरी- मुख्यमंत्री नीतीश

सर्वदलीय सुझाव के बाद जातीय जनगणना कराने के प्रारूप को कैबिनेट से ली जाएगी मंजूरी- मुख्यमंत्री नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जल्द ही होने वाली सर्वदलीय बैठक में मिले सुझावों के आधार पर जातीय जनगणना कराने के नियम कायदे बनाए जाएंगे और उसके बाद उसकी मंजूरी मंत्रिमंडल से ली जाएगी । श्री कुमार ने सोमवार को बुद्ध स्मृति पार्क में पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों …

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जल्द ही होने वाली सर्वदलीय बैठक में मिले सुझावों के आधार पर जातीय जनगणना कराने के नियम कायदे बनाए जाएंगे और उसके बाद उसकी मंजूरी मंत्रिमंडल से ली जाएगी । श्री कुमार ने सोमवार को बुद्ध स्मृति पार्क में पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दोहराया कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी और बैठक की तिथि भी सभी दलों से राय लेकर जल्द ही तय कर ली जाएगी ।

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना सही तरीके से हो इसके लिए सरकार अपने स्तर से तो तैयारी कर ही रही है लेकिन सर्वदलीय बैठक में भी सभी दलों की ओर से जो सुझाव मिलेंगे उसके आधार पर इसके लिए नियम कायदे बनाकर उसकी स्वीकृति मंत्रिमंडल से ली जाएगी और उसके बाद इस काम को शुरू कराया जाएगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना अच्छे तरीके से हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर इस कार्य में लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जब इस मुद्दे पर उनसे मिलने आए थे तब उन्हें इन सब बातों से अवगत करा दिया गया था और उन्हें बताया गया था कि चुनाव और कई प्रकार की स्थिति थी जिसके कारण इस मामले पर सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाए जा सकी लेकिन अब जल्द ही इसके लिए बैठक बुलाई जाएगी । श्री कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जब भी ऐसा होगा तब आप लोगों को इसकी जानकारी मिल जाएगी ।

ये भी पढ़ें- वनकर्मी आधुनिक हथियारों से लैंस होगें:  कुवर विजय शाह