दाढ़ी-मूंछ पर कमेंट करने पर ट्रोल हुईं Bharti Singh, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी, देखें VIDEO

मुंबई। सोमवार को इंस्टाग्राम पर दाढ़ी मूंछ को लेकर दिए अपने बयान के लिए कॉमेडियन भारती सिंह ने माफी मांगी है। बता दें, एक बार दाढ़ी- मूंछों पर भारती ने एक बार मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके वीडियो अब वायरल हो रहे हैं और वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सोशल …
मुंबई। सोमवार को इंस्टाग्राम पर दाढ़ी मूंछ को लेकर दिए अपने बयान के लिए कॉमेडियन भारती सिंह ने माफी मांगी है। बता दें, एक बार दाढ़ी- मूंछों पर भारती ने एक बार मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके वीडियो अब वायरल हो रहे हैं और वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलिंग के बाद आज भारती ने वीडियो शेयर कर अपनी बात कही।
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੀ ਪਵਿੱਤਰ ਧਰਤੀ ਦੀ ਜਮਪਲ ਭਾਰਤੀ ਵਲੋ ਕੀਤੀ ਗਈ ਬਕਵਾਸ ਸੁਣ ਲਵੋ
ਇਸਨੂੰ ਜੁੱਤੀਆਂ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ ?ਲਾਹਨਤ ਤੇਰੇ ਤੇ ? @bharti_lalli pic.twitter.com/fZN1lGhqFf
— ਕੌਰ ਪੰਜਾਬਣ (@SikhRaj98) May 14, 2022
दरअसल, भारती के एक कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं। टीवी शो में भारती सिंह कहती दिखती हैं कि मूंछ क्यों नहीं चाहिए? दाढ़ी मूंछ के बड़े फायदे होते हैं, दूध पीयो और दाढ़ी मुंह में डालो सवैयों का टेस्ट आता है। मेरी काफी दोस्तों की शादी हुई है न, जिनकी इतनी इतनी दाढ़ी है। सारा दिन दाढ़ी से जुएं निकालती रहती हैं।
https://www.instagram.com/tv/Cdm8YIfoMXq/?utm_source=ig_web_copy_link
पढ़ें- Mouni Roy Photos: मौनी रॉय ने लगाया हॉटनेस का तड़का, अदाओं पर थम गईं फैंस की निगाहें