बरेली: सावधान! स्मार्ट सिटी में सड़क पर फैली बजरी कर सकती है घायल

बरेली, अमृत विचार। यह स्मार्ट सिटी हैं। डिवाइडर टूट रहे हैं। सड़क पर मलबा और बजरी फैली पड़ी है। उसे समेटने और राहगीर की सुरक्षा का ध्यान स्मार्ट सिटी के अफसरों को नहीं है। रात में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, क्योंकि स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती और सड़क की यह अव्यवस्था शहरी …
बरेली, अमृत विचार। यह स्मार्ट सिटी हैं। डिवाइडर टूट रहे हैं। सड़क पर मलबा और बजरी फैली पड़ी है। उसे समेटने और राहगीर की सुरक्षा का ध्यान स्मार्ट सिटी के अफसरों को नहीं है। रात में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, क्योंकि स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती और सड़क की यह अव्यवस्था शहरी नागरिकों को चोटिल करने के लिए काफी है।
शहामतगंज मंडी से सेटेलाइट की तरफ बढ़ने पर डिवाइडरों का काम किया जा रहा है। पेट्रोल पंप के आगे काम व्यवस्थित चल रहा है, लेकिन आगे मधुवन टाॅकीज के सामने सब काम अव्यवस्थित हो गया है। यह कई दिनों से डिवाइडर तोड़े जा रहे और मलबे के रूप में बड़े-बड़े पत्थर वहीं पर पड़े हैं। सड़क पर बजरी बिखरी पड़ी है।
हादसे के लिए इस क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों ने पूरा इंतजाम कर रखा है। रात में यह स्थिति और भी विकट हो जाती है। क्योंकि इन अव्यवस्थाओं के बीच एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। यहां हर रोज कोई न कोई दुपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहा है और अफसरों को कोसते हुए निकल जा रहा है, लेकिन अफसरों को यह अव्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: धन दोगुना करने के नाम पर सैकड़ों को ठगा