हरदोई: खनन विभाग के अधिकारी ने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर किया सीज

हरदोई। थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे के किनारे ककरा गांव में मशीन के द्वारा मिट्टी खनन हो रहा था,जिसकी सूचना शुक्रवार की रात जिला खनन अधिकारी को लग गई। मौके पर पहुंचे खनन विभाग के अधिकारी ने मिट्टी माफिया की दो मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली व एक खाली ट्राली को पकड़ कर कोतवाली …
हरदोई। थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे के किनारे ककरा गांव में मशीन के द्वारा मिट्टी खनन हो रहा था,जिसकी सूचना शुक्रवार की रात जिला खनन अधिकारी को लग गई। मौके पर पहुंचे खनन विभाग के अधिकारी ने मिट्टी माफिया की दो मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली व एक खाली ट्राली को पकड़ कर कोतवाली में खड़ा करा दिया है।
मिट्टी माफिया लेवलर मशीन को ले जाने में सफल हो गया। खनन विभाग के अधिकारियों के द्वारा मिट्टी माफिया पर कार्रवाई होने के बाद क्षेत्र में हो रहे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं मिट्टी माफिया पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों को छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है।खनन विभाग अधिकारी अजीत सिंह ने बताया है कि पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दीं गई है।
पढ़ें- रुद्रपुर: खनन विवाद के चलते बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या