बरेली: 10 करोड़ 94 लाख से सुधरेगी मंडल की जर्जर बिजली व्यवस्था

बरेली, अमृत विचार। इस समय तेज गर्मी पड़ने से बिजली की खपत बढ़ गई है। लोड अधिक होने से बिजली कटौती बढ़ गई है। निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए पूरे मंडल में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए काम शुरू हो गया है। 10 करोड़ 94 लाख रुपये से बिजली के जर्जर तार और पोल बदलने …
बरेली, अमृत विचार। इस समय तेज गर्मी पड़ने से बिजली की खपत बढ़ गई है। लोड अधिक होने से बिजली कटौती बढ़ गई है। निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए पूरे मंडल में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए काम शुरू हो गया है। 10 करोड़ 94 लाख रुपये से बिजली के जर्जर तार और पोल बदलने का काम कराया जाएगा।
गर्मी में लोड बढ़ने व हीटिंग से जर्जर तारों के टूटने का सिलसिला शुरू हो जाता है। वहीं जर्जर खंभों के कारण भी आए दिन दुर्घटना होती रहती है। निर्बाध बिजली सप्लाई और जर्जर खंभों से होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए तारों व खंभों को बदलने का काम शुरू हो गया है। बदायूं में विद्युत परिवर्तक की क्षमतावृद्धि का काम 25 लाख 70 हजार रुपये से कराया जा रहा है।
वही शाहजाहंपुर में विद्युत परिवर्तक की क्षमतावृद्धि का काम 5 लाख 90 हजार रुपये से कराया जा रहा है। इसके अलावा पीलीभीत में भी विद्युत परिवर्तक की क्षमतावृद्धि का काम 22 लाख रुपये से शुरू कराया गया है। बरेली देहात में जर्जर लाइन और एबी कंडक्टर बदलने का काम 85 लाख 98 हजार रुपये से किया जाएगा।
इसी तरह बरेली शहर में जर्जर लाइन एवं एबी कंडक्टर का काम 33 लाख 69 हजार रुपये से किया जाएगा। बरेली मंडल में कुल 10 करोड़ 94 लाख रुपये से काम शुरू करा दिया गया है। मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि ग्रीष्मकालीन योजना के तहत मंडल में काम कराए जा रहे है। कुछ काम पूरे हो चुके है। जो बाकी है उन्हे भी जल्द पूरा करा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
बरेली: रामगंगा नदी में कटान रोकने तैयार हो रहा डायवर्जन चैनल