बरेली: रेल संपत्ति की चोरी में लिप्त कबाड़ी गिरफ्तार

बरेली: रेल संपत्ति की चोरी में लिप्त कबाड़ी गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ बरेली सिटी को लंबे समय से रेल संपत्ति चुराने और उनको खरीदने के आरोपियों की तलाश थी। सूचना मिली थी कि कापर समेत रेल संपत्ति को कुछ कबाड़ी चुरा रहे हैं। रेल संपत्ति चुराकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। जिससे रेलवे को चूना लग रहा है। पूरे मामले …

बरेली, अमृत विचार। प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ बरेली सिटी को लंबे समय से रेल संपत्ति चुराने और उनको खरीदने के आरोपियों की तलाश थी। सूचना मिली थी कि कापर समेत रेल संपत्ति को कुछ कबाड़ी चुरा रहे हैं। रेल संपत्ति चुराकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। जिससे रेलवे को चूना लग रहा है।

पूरे मामले में सीआईबी और आरपीएफ बरेली सिटी के उप निरीक्षक दीपक कुमार उप निरीक्षक चंद्रवीर सिंह क्राइम ब्रांच के सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को जवानों के साथ जाल बिछाया और मिनी बाइपास भास्कर अस्पताल के पास एक कबाड़ी के यहां छापा मारा। जहां से भारी मात्रा में रेल संपत्ति बरामद करते हुए कबाड़ी फहीम अली पुत्र फैयाज शाह निवासी बसंत विहार कालोनी को गिरफ्तार किया।

बरामद हुए कापर के तार की कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि आरोपी के तार डेमू शेड में हुई कापर चोरी के मामले से भी जुड़े हैं। पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले आरपीएफ के दो सिपाहियों को भी निलंबित किया गया था। कबाड़ी से पूछताछ की गई तो पूरे रैकेट में कई और लोगों के भी नाम सामने आए हैं।

जो रेलवे संपत्ति को बेचने से लेकर इधर से उधर करने में सहयोग करते हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया साथ ही रेल संपत्ति चोरी के खेल में लिप्त अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: पुराने काम न कराने वाले ठेकेदारों को किया जाएगा डिबार

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी