बरेली: पुराने काम न कराने वाले ठेकेदारों को किया जाएगा डिबार

बरेली: पुराने काम न कराने वाले ठेकेदारों को किया जाएगा डिबार

बरेली, अमृत विचार। छह महीने पहले मिले कार्यों में ठेकेदारों की लापरवाही से निर्माण पूरा नहीं हो पाया। इसे लेकर जिला पंचायत सदस्य के अलावा ग्रामीणों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य अधिकारी ने ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि अगर वह पुराने काम पूरे नहीं …

बरेली, अमृत विचार। छह महीने पहले मिले कार्यों में ठेकेदारों की लापरवाही से निर्माण पूरा नहीं हो पाया। इसे लेकर जिला पंचायत सदस्य के अलावा ग्रामीणों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य अधिकारी ने ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि अगर वह पुराने काम पूरे नहीं कराते हैं, तो उन्हें कोई नया टेंडर नहीं दिया जाएगा।

साथ ही ऐसे ठेकेदारों को चिन्हित कर उन्हें डिबार (नए काम नहीं देना )कर दिया जाएगा। शुक्रवार को जिला पंचायत की हुई बोर्ड बैठक में सदस्यों का गुस्सा जिला पंचायत के कुछ रजिस्टर्ड ठेकेदारों की कार्यशैली पर फूट पड़ा।अधिकांश सदस्यों ने इन ठेकेदारों की कार्यशैली पर लापरवाही का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि टेंडर उठे छह माह बीत चुके हैं , लेकिन काम शुरू नहीं किया गया है। कई स्थानों पर मार्ग जर्जर हाल में है, वहां पर मरम्मत नहीं कराई गई है। इसके अलावा सड़कों को गड्ढामुक्त कराए जाने में ठेकेदार दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। सदस्यों की शिकायत सुनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि जब तक ठेकेदार पुराने काम पूरे नहीं करते हैं, तब तक उन्हें नया टेंडर नहीं दिए जाएंगे। साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर काम पूरा न करने पर उन्हें डिबार किया जाएगा।

ताजा समाचार

देश की महिलाएं आपको जवाब देंगी : कांग्रेस ने कर्नाटक ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा,
Loksabha Election 2024: भाजपा ने दिल्ली के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अरविंदर सिंह लवली का नाम भी शामिल
पुंछ आतंकवादी हमला: पुलिस ने जारी किए दो स्केच, पता बताने वाले को मिलेगा 20 लाख रुपये का इनाम
जौनपुर सदर लोकसभा सीट से अब बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने किया नामांकन
बरेली: लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों पर तैनात हुई फोर्स, भीषण गर्मी में प्रशासन की ओर से नहीं की गई पानी की व्यवस्था
काशीपुर: शटर काटकर दुकान से चार लाख के मोबाइल चोरी