उन्नाव: एडीजी ने सदर कोतवाली में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, परिसर में किया पौधरोपण

उन्नाव। एडीजी बृजभूषण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार सुबह तकरीबन 10 बजे सदर कोतवाली कोतवाली का मुआयना करने पहुंचे। कोतवाली परिसर में पहुंचते ही सबसे पहले वहां खड़े वाहनों के बाबत कोतवाली प्रभारी ओपी रॉय से पूछताछ की। कोतवाल ने वाहनों के निस्तारण की चल रही प्रक्रिया से उन्हें अवगत कराया जिस पर एडीजी …
उन्नाव। एडीजी बृजभूषण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार सुबह तकरीबन 10 बजे सदर कोतवाली कोतवाली का मुआयना करने पहुंचे। कोतवाली परिसर में पहुंचते ही सबसे पहले वहां खड़े वाहनों के बाबत कोतवाली प्रभारी ओपी रॉय से पूछताछ की।
कोतवाल ने वाहनों के निस्तारण की चल रही प्रक्रिया से उन्हें अवगत कराया जिस पर एडीजी संतुष्ट नजर आए। बाद इसके उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर पहुंच कर शिकायत रजिस्टर देखा वहां मौजूद महिला आरक्षियों से शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली।
इसके अलाव उन्होंने मालखाने, लाकअप, मेस आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा l एडीजी बृजभूषण ने कोतवाली परिसर में आम, पीपल और पाकर के पौधों का रोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान एसपी दिनेश त्रिपाठी, एएसपी शशिशेखर सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ें-बरेली: तहसीलदार सदर से गाली-गलौज, अभिलेख फाड़े, पुलिस ने हिरासत में लिया