बरेली: वज्रपात से बचने के लिए दामिनी एप बनेगा सुरक्षा कवच

बरेली: वज्रपात से बचने के लिए दामिनी एप बनेगा सुरक्षा कवच

बरेली, अमृत विचार। तेज हवा, बारिश या वज्रपात की जानकारी अब आपको मोबाइल पर ही मिलेगी। भारत सरकार ने इसके लिए दामिनी लाइटिंग अलर्ट मोबाइल एप लांच किया है। यह एप अगर आपके मोबाइल में डाउनलोड है तो 20 किलोमीटर एरिया में वज्रपात की चेतावनी मिलने लगेगी। एप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया …

बरेली, अमृत विचार। तेज हवा, बारिश या वज्रपात की जानकारी अब आपको मोबाइल पर ही मिलेगी। भारत सरकार ने इसके लिए दामिनी लाइटिंग अलर्ट मोबाइल एप लांच किया है। यह एप अगर आपके मोबाइल में डाउनलोड है तो 20 किलोमीटर एरिया में वज्रपात की चेतावनी मिलने लगेगी। एप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि हर साल वज्रपात से जिले में जनहानि और पशुहानि होती है। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप डाउनलोड करने से लोगों को मौसम खराब होने पर अलर्ट मिलता रहेगा। यह एप नि:शुल्क है, इसलिए सुरक्षा के लिए सभी इसे डाउनलोड करें।

बादल गरजने या तेज हवा चलने पर एप लोगों को सचेत करता रहेगा। कहा कि आकाशीय बिजली को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन जागरूकता अभियान के माध्यम से सतर्क कर लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस एप की मदद से बिजली गिरने के 30 से 40 मिनट पहले ही इसकी चेतावनी मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी।

मोबाइल पर ऐसे डाउनलोड करें एप

दामिनी एप को मोबाइल में डाउनलोड करना बहुत आसान है। एंड्रायड मोबाइल यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर्स इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसमें पंजीकरण करना होता है, इसके लिए आपको अपना नाम, लोकेशन दर्ज करनी होगी। ये जानकारियां देने के साथ ही दामिनी एप काम करना शुरू कर देता है। आपके लोकेशन के 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की चेतावनी ऑडियो मैसेज और एसएमएस से देती है।

चेतावनी मिलने पर ये करें

एप से चेतावनी मिलने पर बिजली से बचने के लिए खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आसपास बिल्कुल न रुकें। धातुओं के बर्तन धोने से बचें और नहाने से तो बिल्कुल ही बचें। बारिश से बचें और जमीन पर जहां पानी जमा हो, वहां भी खड़े न रहें। छाते का बिल्कुल इस्तेमाल न करें।

ये भी पढ़ें-

बरेली: हंगामे के बाद मिला महिला को नियुक्ति पत्र