वाराणसी: देवेंद्र फडणवीस ने काशी विश्वनाथ के दरबार में टेका माथा, कहा- बाबा का आशीर्वाद उनके साथ है

वाराणसी: देवेंद्र फडणवीस ने काशी विश्वनाथ के दरबार में टेका माथा, कहा- बाबा का आशीर्वाद उनके साथ है

वाराणसी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी काशी यात्रा के दौरान गुरुवार को यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। फडणवीस ने कहा कि वह पहले भी काशी विश्वनाथ मंदिर आये थे लेकिन इस बार उन्हें काशी विश्वनाथ परिसर का स्वरूप बहुत भव्य लगा। इसका श्रेय …

वाराणसी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी काशी यात्रा के दौरान गुरुवार को यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। फडणवीस ने कहा कि वह पहले भी काशी विश्वनाथ मंदिर आये थे लेकिन इस बार उन्हें काशी विश्वनाथ परिसर का स्वरूप बहुत भव्य लगा।

इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद उनके साथ है। फडणवीस ने यहां दुर्गाकुंड मंदिर भी दर्शन पूजन किया। फडणवीस का काशी के मराठी समाज के लोगों ने सम्मान किया। पूर्व मुख्यमंत्री काशी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों से भी मिले।

उनके साथ महाराष्ट्र भाजपा के नेता कृपाशंकर सिंह और वाराणसी जिले से भाजपा विधायक डॉ. अवधेश सिंह भी थे। उन्होंने वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। फडणवीस वीरशैव संप्रदाय के धर्मस्थल जंगमबाड़ी में धर्मगुरु चंद्रशेखर शिवाचार्य के 75 में जन्म दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वाराणसी आए हैं।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन