बाजपुर: खनन वाहन की चपेट में आकर छात्रा की मौत, जाम लगाया

बाजपुर: खनन वाहन की चपेट में आकर छात्रा की मौत, जाम लगाया

बाजपुर, अमृत विचार। खनन वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार कक्षा सात की छात्रा की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह से रेहटा में जाम लगाकर सभी खनन वाहनों को रोक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस …

बाजपुर, अमृत विचार। खनन वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार कक्षा सात की छात्रा की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह से रेहटा में जाम लगाकर सभी खनन वाहनों को रोक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल टाइम में खनन वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और आरोपी वाहन चालक पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तब लोग मार्ग से हटे। इस दौरान स्कूल के पास ब्रेकर लगवाने की बात भी कही गई।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहटा में कक्षा सात की छात्रा कुमारी मंजीत उर्फ विट्टो (12) पुत्री तारा चंद निवासी ग्राम टांडा गोरु विक्रमपुर 11 मई की दोपहर में विद्यालय की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। केशोवाला की तरफ से मनिन्दर सिंह निवासी ग्राम रेहटा के डंपर को ड्राइवर सोनू सिंह निवासी ग्राम बन्नाखेड़ा ने लापरवाही से चलाते हुए स्कूल से करीब 35 मीटर दूरी पर टक्कर मार दी। हादसे में मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर तत्काल उसे सहोता अस्पताल काशीपुर ले जाया गया जहां देर रात्रि बालिका का निधन हो गया।

आरोप है कि ड्राइवर दुर्घटना के बाद डंपर लेकर भाग गया। मामले की तहरीर रात्रि में ही बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी में दी गई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस पर लोग आक्रोशित हो गए और जाम लगा दिया। आरोप है कि 24 घंटे खनन वाहन चलने के कारण अब तक कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जाम लगाने की वजह से मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा।

पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर नियमानुसार कार्रवाई करने व स्कूल समय में खनन वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही स्कूल के पास मार्ग पर ब्रेकर लगवाने की बात भी कही गई है जिस पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।