मुरादाबाद : 60 केंद्रों की सूची आयोग को भेजी, यूपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 12 जून को

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में 12 जून को यूपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होनी है। परीक्षा केंद्रों के लिए 60 विद्यालयों की सूची बनाकर आयोग को भेजी गई है। 12 हजार परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। राजकीय, एडेड और डिग्री कॉलेजों को परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जाएगा। यूपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के …
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में 12 जून को यूपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होनी है। परीक्षा केंद्रों के लिए 60 विद्यालयों की सूची बनाकर आयोग को भेजी गई है। 12 हजार परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। राजकीय, एडेड और डिग्री कॉलेजों को परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जाएगा।
यूपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए केंद्र बनाने से बच रहे प्रधानाचार्यों को बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने फटकार लगाई। इसके अलावा तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रत्येक वर्ष पीसीएस परीक्षा करता है। वर्ष 2022 में भी परीक्षा कराई जाएगी। पिछले दिनों आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आयोग ने परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसके लिए आयोग ने अब डीआईओएस को आदेश जारी कॉलेजों की सूची मांगी है, जिससे कॉलेजों को परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जा सके। कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पानी शौचालय चारदीवारी सहित अन्य सभी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए गाइड लाइन जारी की गई है। डीआईओएस ने बताया कि जिले से करीब 60 कॉलेजों की सूची लोक सेवा आयोग को भेजी जा रही है। इसी माह में आयोग से केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। आयोग से केंद्रों की घोषणा एवं परीक्षार्थियों की दो सप्ताह पहले प्राप्त होगी। फिलहाल अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लूट के बाद पांच दिनों तक भटकती रही पीड़िता, धमकी पर टूटी पुलिस की नींद