कांग्रेस शासन में हुआ महिलाओं पर सर्वाधिक अत्याचार- राज्यवर्धन राठौड़

अलवर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में राजस्थान में सर्वाधिक महिलाओं पर अत्याचार हुआ है। राठौड़ आज अलवर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन के बाद पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान महिलाओं का सम्मान करने वाला …
अलवर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में राजस्थान में सर्वाधिक महिलाओं पर अत्याचार हुआ है। राठौड़ आज अलवर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन के बाद पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान महिलाओं का सम्मान करने वाला राज्य रहा है लेकिन इनके कार्यकाल में प्रदेश अव्वल नंबर पर अत्याचार के मामले में आ गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अचानक हुए दंगों का कारण राजस्थान कांग्रेस सरकार की नीतियां हैं। राजस्थान कभी शांतिपूर्ण राज्य माना जाता था लेकिन आए दिन दंगे हो रहे। अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था की जय श्रीराम के नारे लगाने से दंगे हुए हैं।
जलदाय मंत्री के बेटे के दुष्कर्म के मामले में फंसने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस राज्य के मंत्री बलात्कारियों को बचाने के लिए मर्दों का प्रदेश बताते हैं।ऐसी सरकार ने गुंडों की हिम्मत तो बढ़ेगी ही। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं राजस्थान ने भाजपा को 25 सांसद दिए हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में अधिकतर योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं होने दिया जा रहा है क्योंकि सभी योजनाएं ऐसी हैं जो आमजन को प्रभावित करती हैं। पूर्वी राजस्थान कैनाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना थी कि घर-घर पानी पहुंचाया जाए केंद्र सरकार ने 26 हजार करोड रुपए राजस्थान सरकार को दिए लेकिन इससे ज्यादा बात क्या हो सकती है कि राजस्थान सरकार ने तीन साल में 4000 करोड़ ही खर्च किए हैं।
इसे भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी से की मुलाकात, शिमला आने का दिया न्योता