बिहार: विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग

पटना। बिहार की राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ के निकट विश्वेश्वरैया भवन में आज सुबह भीषण आग लग गयी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विश्वेश्वरैया भवन जिसमें कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं, सुबह अचानक उसकी तीसरी मंजिल में आग लग गई । सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच …
पटना। बिहार की राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ के निकट विश्वेश्वरैया भवन में आज सुबह भीषण आग लग गयी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विश्वेश्वरैया भवन जिसमें कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं, सुबह अचानक उसकी तीसरी मंजिल में आग लग गई । सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी और अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया । आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि भवन में इन दिनों मेंटेनेंस का काम चल रहा था और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है । भीषण आग में कई विभागों के जरूरी दस्तावेज जलने की आशंका है।
ये भी पढ़ें- “तूफान असानी” के कारण आंध्र प्रदेश बोर्ड ने स्थगित की आज होने वाली परीक्षा, जानें अब कब होगा पेपर