अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी अयोध्या पहुंचे, सुरक्षा व्यवस्था परखी

अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी अयोध्या पहुंचे, सुरक्षा व्यवस्था परखी

अयोध्या। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ. के एस प्रताप कुमार मंगलवार को यहां अचानक अयोध्या पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचने के बाद रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के प्रत्येक प्वाइंट को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। श्री कुमार ने अयोध्या में पीएसी बल की तैनाती को लेकर भी …

अयोध्या। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ. के एस प्रताप कुमार मंगलवार को यहां अचानक अयोध्या पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचने के बाद रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के प्रत्येक प्वाइंट को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। श्री कुमार ने अयोध्या में पीएसी बल की तैनाती को लेकर भी पूरी जानकारी हासिल की।

अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी ने सुरक्षा के सभी मानकों को लेकर गहन पड़ताल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी श्री कुमार ने यहां अयोध्या में तैनात प्रशासनिक व पुलिस और पीएसी अधिकारियों व कर्मचारियों के गोष्ठी में सीधा संवाद स्थापित किया।

अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था की निरंतर समीक्षा और निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उनकी समस्याओं को लेकर भी जानकारी हासिल की और यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया। पीएसी कर्मियों की ड्यूटी को लेकर भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण व गोष्ठी के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज कवीन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी अयोध्या अनुभाग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश कुमार पाण्डेय, कमांडेट 30वी वाहिनी पीएसी त्रिभुवन सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजन्मभूमि सुरक्षा पंकज पांडेय व सहायक पुलिस अधीक्षक के अलावा क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल मौजूद रहे।

पढ़ें-बाराबंकी: पीएसी परिसर में हुई तीरंदाजी स्पर्धा में सीतापुर के सतरोहण कुमार रहे अव्वल