बाराबंकी के पहले अमृत सरोवर का निर्माण कार्य हुआ शुरू, दो बीघा होगा क्षेत्रफल, चारों ओर लगेंगे छायादार वृक्ष

बाराबंकी के पहले अमृत सरोवर का निर्माण कार्य हुआ शुरू, दो बीघा होगा क्षेत्रफल, चारों ओर लगेंगे छायादार वृक्ष

बाराबंकी। हैदरगढ़ के भिखरा गांव स्थित रामनेवाज सिंह अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का मंगलवार को विधि विधान के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह ने अधिकारियों और भाजपा नेताओं की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। यह जिले का पहला अमृत सरोवर है जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। …

बाराबंकी। हैदरगढ़ के भिखरा गांव स्थित रामनेवाज सिंह अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का मंगलवार को विधि विधान के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह ने अधिकारियों और भाजपा नेताओं की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। यह जिले का पहला अमृत सरोवर है जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।

खंड विकास अधिकारी हैदरगढ़ आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 2 बीघा  में   रामनेवाज सिंह अमृत सरोवर तालाब का क्षेत्रफल है। इसकी खुदाई मंगलवार से शुभारंभ कर दी गई है। खुदाई के बाद तालाब का सौंदर्यीकरण आदि करवाया जाएगा। बताया कि यह तालाब आबादी के बीचो- बीच में होने के कारण जब पूरा सुंदरीकरण होगा तो इसकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी।

तालाब के चारों तरफ से बागवानी लगाई जाएगी।ग्रामीणों के बैठने के लिए बेंच,शुद्ध पेयजल व प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह तालाब जनपद में पहला तालाब बनेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक  कुशमेश व ब्लाक प्रमुख हैदरगढ़ प्रतिनिधि रामदेव सिंह  प्रधान सचिव जितेंद्र यादव रामफेर सिंह, अनु सिंह, सोनू सिंह, आदि सैकड़ों ग्रामीण  उपस्थित रहे।

पढ़ें-उन्नाव: अमृत सरोवर योजना से 75 तालाबों को मिलेगा नया जीवन, 15 अगस्त तक पूरा होगा काम