प्रयागराज: बिजली विभाग के अवर अभियंता ने बार बालाओं के साथ लगाये ठुमके, निलंबित

प्रयागराज। प्रयागराज के सुलेमसराय में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में आयोजित पार्टी में बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करना अवर अभियंता आरपी रजक को महंगा पड़ गया। अश्लील डांस का वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है। वीडियो …
प्रयागराज। प्रयागराज के सुलेमसराय में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में आयोजित पार्टी में बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करना अवर अभियंता आरपी रजक को महंगा पड़ गया। अश्लील डांस का वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। विभाग अवर अभियंता आरपी रजक ने विदाई समारोह के दौरान बार बालाओं के साथ खूब ठुमके लगाए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विभाग के अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह का ट्रांसफर का हुआ था।
इस अवसर पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। विदाई समारोह में विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बार बालाओं के साथ डांस करना आरपी रजक को महंगा पड़ गया। वायरल वीडियो की जांच के बाद बिजली विभाग ने जेई को निलंबित कर दिया। मामले की जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-स्कूल में यौन शोषण मामला: ईडीएमसी ने प्रधानाचार्य और शिक्षक को निलंबित किया