बाराबंकी: लाखों के जेवरात के साथ 70 हजार रुपए नगद भी उठा ले गए चोर
बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली के खरसतिया गांव निवासी अनुराग सिंह के यहां खिड़की की ग्रिल तोड़कर अज्ञात चोर घर में घुस गए और अलमारी बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण व बर्तन और 70 हजार की नकदी रविवार की रात अज्ञात चोर उठा ले गए। चोरी की सुबह पीड़ित को जानकारी होने पर …
बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली के खरसतिया गांव निवासी अनुराग सिंह के यहां खिड़की की ग्रिल तोड़कर अज्ञात चोर घर में घुस गए और अलमारी बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण व बर्तन और 70 हजार की नकदी रविवार की रात अज्ञात चोर उठा ले गए। चोरी की सुबह पीड़ित को जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस में चोरी की तहरीर दी है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
पीड़ित अनुराग सिंह ने बताया कि 10 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन व 70 हजार की नकदी अज्ञात चुरा ले गए हैं और बक्से अलमारी छोड़ गए हैं वहीं कोतवाली प्रभारी बृजेश वर्मा का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें-बाराबंकी: बढ़ी महंगाई तो बच्चों का निवाला भी हुआ महंगा, छः साल में नहीं बढ़ा मिड डे मील का दाम