बरेली: तहसील सदर में 26 साल से जमे होने से अर्दली की भ्रष्टाचार में संलिप्तता बढ़ी

अमृत विचार बरेली। तहसीलदार के सरकारी आवास में 1.80 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित किया गया अर्दली अबरार अहमद 26 साल से अधिक समय से तहसील में ही तैनात रहा। इस बीच दर्जनभर से अधिक तहसीलदार बदल गए पर अर्दली की बदली नहीं हुई। इसलिए उसकी जड़ें …
अमृत विचार बरेली। तहसीलदार के सरकारी आवास में 1.80 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित किया गया अर्दली अबरार अहमद 26 साल से अधिक समय से तहसील में ही तैनात रहा। इस बीच दर्जनभर से अधिक तहसीलदार बदल गए पर अर्दली की बदली नहीं हुई। इसलिए उसकी जड़ें मजबूत हो गईं और भ्रष्टाचार में संलिप्तता बढ़ती गई। अर्दली इतनी मोटी रकम रिश्वत में नहीं ले सकता है, इसमें तहसीलदार सदर की संलिप्तता जरूर होगी। यह चर्चा आम हो गई है। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट शासन ने भी तलब की है। शासन से रिपोर्ट मांगने पर तहसीलदार सदर शेर बहादुर सिंह को तहसील से हटाकर कलेक्ट्रेट से संबद्ध किया गया है।
प्रकरण में एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र अर्दली के रिश्वत लेने, संलिप्तता, किसके कहने पर मोटी रकम वसूली आदि बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। उनकी जांच पर ही तहसीलदार सदर का भविष्य तय होगा। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने शनिवार देर रात जारी किए आदेश में साफ लिखा है कि तहसीलदार सदर के अर्दली अबरार अहमद और प्रदीप नाम के व्यक्ति के बीच 5 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर आरोप लगाया गया।
आरोप के दृष्टिगत तहसीलदार सदर शेर बहादुर सिंह को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक कलेक्ट्रेट से संबद्ध किया है। डीएम की इस कार्रवाई के बाद यह चर्चा जोर पकड़ गई कि 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के प्रकरण में तहसीलदार की संलिप्तता हो सकती है। हालांकि, अभी तक अर्दली अबरार के बयान भी दर्ज नहीं हुए हैं। एडीएम प्रशासन वीके सिंह के पास अर्दली की फाइल पहुंची है। एडीएम प्रशासन बयान दर्ज करेंगे। इस प्रकरण में वीडियो भी जांच के लिए फारेंसिंक लैब भेजने की बात कही जा रही है।
मारपीट में शामिल थे कई बाबू
तहसीलदार सदर के कक्ष में जेल गए आरोपी प्रदीप के साथ हुई मारपीट में भी कई कर्मचारियों के शामिल होने की बात सामने आई है। अर्दली अबरार अहमद के साथ कई बाबू भी शामिल थे। उनकी भी जांच होगी। प्रदीप की तहरीर भी पुलिस के पास है लेकिन अभी कार्रवाई नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना पुल का व्यापारी कर रहे विरोध तो सोशल मीडिया पर भी पक्ष में चल रही मुहिम