रायबरेली: बगैर मान्यता के चल रहे दस स्कूलों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, बंद करने का नोटिस जारी

रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। शिक्षा विभाग की सख्ती के चलते संचालित बगैर मान्यता के स्कूलों को बंद होने का खतरा बढ़ गया है। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के बाद बगैर मान्यता के चल रहे दस विद्यालयों को कारण बताओ …
रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। शिक्षा विभाग की सख्ती के चलते संचालित बगैर मान्यता के स्कूलों को बंद होने का खतरा बढ़ गया है। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के बाद बगैर मान्यता के चल रहे दस विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें सबसे ज्यादा चार स्कूल जमुनापुर क्षेत्र से शामिल हैं।
जिनमें बद्री मेमोरियल स्कूल, सुदक्षणा पब्लिक स्कूल, एलजीबी पब्लिक स्कूल एवं हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल सभी जमुनापुर के हैं। इसके अलावा नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित जीसस मेरी एंड कॉन्वेंट स्कूल के अलावा मीरा पब्लिक स्कूल अरखा, एसडीटीपी पब्लिक स्कूल सबीस पुर, एनसीपी पब्लिक स्कूल भुआल पुर, जीवन ज्योति अम्बेडकर विद्यालय मकवापुर,एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल पिपरहा बगैर मान्यता के संचालित हो रहे हैं।
एबीएसए के निरीक्षण के दौरान कोई भी स्कूल मान्यता से संबंधित आदेश नहीं दिखा सका है। इससे एबीएसए अरविंद कुमार सिंह ने उक्त सभी स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर जवाब एवं मान्यता से संबंधित आदेश प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। एबीएसए की इस कार्रवाई से बगैर मान्यता या मान्यता से अधिक कक्षाएं संचालित करने वाले स्कूलों के प्रबंधकों व प्रिंसिपल में हड़कंप मचा हुआ है।
पढ़ें-सहारनपुर: हैदरपुर वेटलैंड को मिली रामसर साइट की मान्यता