अयोध्या: भूसा हुआ महंगा, दूध के दाम बढ़ाने के अलावा नहीं कोई ‘चारा’

अयोध्या: भूसा हुआ महंगा, दूध के दाम बढ़ाने के अलावा नहीं कोई ‘चारा’

अयोध्या। खाद्य पदार्थों व सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी महंगाई डायन को कोस ही रहा था कि अब एक खबर निकलकर आ रही है कि दूध के दामों में भी इजाफा हो सकता है। दरअसल पशुओं को दिया जाने वाले भूसे की कीमत में दोगुना बढ़ोतरी हो गई है। अब ग्वालों को पशुओं …

अयोध्या। खाद्य पदार्थों व सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी महंगाई डायन को कोस ही रहा था कि अब एक खबर निकलकर आ रही है कि दूध के दामों में भी इजाफा हो सकता है। दरअसल पशुओं को दिया जाने वाले भूसे की कीमत में दोगुना बढ़ोतरी हो गई है। अब ग्वालों को पशुओं को चारा खिलाने में काफी परेशानी हो रही है। उनका मानना है कि इस महंगाई में आदमी खुद खाए या फिर पशुओं को खिलाएगा। ऐसे में दूध के दाम बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं है।

गेहूं की कटाई के सीजन में भूसे का दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल तक रहता है, लेकिन इन दिनों दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है। भूसे की कीमत दोगुनी होकर 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गई है। भूसा एक तरह का पशुओं का ऐसा चारा है जिसे किसी भी सीजन में और किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है। किसान और पशुपालक इसे अपने घर में स्टोर करके रखते हैं, ताकि बरसात या किसी भी परिस्थिति में पशुओं को चारा खिलाया जा सके। गोशाला और बड़े-बड़े डेरी उद्योगों में भी भूसे के चारे की डिमांड रहती है। गेहूं की फसल कटते ही लोग इसे स्टोर कर लेते हैं।

दूध बेचने में उन्हें कोई लाभ नहीं हो रहा है

पशुपालकों का कहना है कि दूध बेचने में उन्हें कोई लाभ नहीं हो रहा है। आने वाले समय में क्या होगा इस बात को लेकर वह बेहद चिंतित हैं। पशु पालक अब दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की सोच रहे हैं। बारुन बाजार के पशुपालक हीरा लाल यादव बताते हैं कि एक स्वस्थ जानवर एक दिन में लगभग पांच से आठ किलो तक भूसा खा जाता है। उनके पास 6 भैंस,3 गायें व चार बछड़े हैं। इतनी महंगाई में लोग अब कैसे पशुओं को चारा खिला पाएंगे। इसीलिए अधिकतर लोग पशुओं को छुट्टा छोड़ देते हैं। गाय का चारा बेचने वाले नरेश ने बताया कि गेहूं की कटाई के सीजन में भूसा हमेशा सस्ता रहता था, लेकिन इस बार दामों जबरदस्त इजाफा हुआ है।

सर्दियों में और भी बढ़ सकते हैं दाम

जानकार बताते हैं कि भूसे की महंगाई की वजह जगह-जगह खुले गो-संरक्षण केंद्र हैं, जहां पर बड़ी मात्रा में भूसे का स्टॉक कर लिया जाता है। उम्मीद जताई जा रही है कि सर्दियों के मौसम में भूसे के दाम 1400 रुपये

पढ़ें-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से बढ़ेगा स्वरोजगार: विनय कटियार

ताजा समाचार

रायरबरेली: टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 
Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी
Kanpur: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे सात लाख, आरोपी ने पीड़िता को दी इस बात की धमकी...