बरेली: उद्यमियों के लंबित प्रकरण शीघ्र निस्तारित होंगे

बरेली: उद्यमियों के लंबित प्रकरण शीघ्र निस्तारित होंगे

बरेली, अमृत विचार। विभिन्न विभागों में उद्यमियों के प्रकरण लंबित होने की संख्या शून्य हो गई है। सरकार की मंशा के अनुरुप उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। यह बात संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने जिला उद्योग बंधु की बैठक उद्यमियों को दी है। उन्होंने कहा …

बरेली, अमृत विचार। विभिन्न विभागों में उद्यमियों के प्रकरण लंबित होने की संख्या शून्य हो गई है। सरकार की मंशा के अनुरुप उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। यह बात संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने जिला उद्योग बंधु की बैठक उद्यमियों को दी है।

उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों के संख्या में काफी कमी आयी है जबकि विभागों द्वारा निरस्त/अस्वीकृत आवेदनों की समय सीमा से बाहर संख्या शून्य हो गयी है। बैठक में मौजूद सभी विभागों के अफसरों ने भी बताया कि उनके स्तर पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से किया जा रहा है।

डीएम शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक में नगर निगम के पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के सभी स्वीकृत कार्य पूरे हो गए हैं। रोड नंबर 12 एवं 13 के टेंडर हो गए हैं। बैठक में तय हुआ कि निगम द्वारा कराए गए कार्य का उद्यमी संघ, उपायुक्त उद्योग एवं नगर निगम के अधिकारी द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि औद्योगिक आस्थान सीबीगंज के बाहर नाला निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया गया है। अब संयुक्त टीम 9 मई को नाले के कार्य का संयुक्त निरीक्षण करेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि पीएनसी नाला निर्माण हेतु दो दिन पूर्व उपसा से पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें 555 मीटर लंबे नाला बनाने के लिए बजट की मांग की गई है।

बजट प्राप्त होने पर उपसा द्वारा नाला निर्माण किया जायेगा। रिछा जहानाबाद से भैरपुरा लिंक शेष 4 किमी रोड पर पैच वर्क कराया गया है। शेष कार्य बजट अनुमोदन के बाद ही कराया जायेगा। डीएम ने शीघ्र कार्रवाई कर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। रिछा डांडिया वाली पुलिया से हमीर बंजरिया मार्ग 5 मीटर चौड़ा और 700 मीटर लम्बाई तक सीमेंटेड कराने के प्रकरण में गन्ना विभाग से रोड पीडब्लूडी को स्थानान्तरित करने विषयक कार्रवाई की जा रही है। बैठक में अजय शुक्ला, सतीश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, राकेश बूबना, पवन अरोड़ा आदि उद्यमी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: पुलिस बना रही जिले के कबाड़ियों की कुंडली