विप्रो, एचएफसीएल ने 5जी उत्पाद तैयार करने के लिए मिलाया हाथ

विप्रो, एचएफसीएल ने 5जी उत्पाद तैयार करने के लिए मिलाया हाथ

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड और दूरसंचार उपकरण बनाने वाली दूरसंचार कंपनी एचएफसीएल ने संयुक्त रूप से 5जी श्रेणी के उत्पाद बनाने के लिए समझौता किया है। विप्रो और एचएफसीएल ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों कंपनियां दूरसंचार क्षेत्र के 5जी उत्पादों के विनिर्माण में एक दूसरे का सहयोग …

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड और दूरसंचार उपकरण बनाने वाली दूरसंचार कंपनी एचएफसीएल ने संयुक्त रूप से 5जी श्रेणी के उत्पाद बनाने के लिए समझौता किया है। विप्रो और एचएफसीएल ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों कंपनियां दूरसंचार क्षेत्र के 5जी उत्पादों के विनिर्माण में एक दूसरे का सहयोग करेंगी।

इसमें 5जी रेडियो पहुंच नेटवर्क और 5जी परिवहन के उपकरण भी शामिल है। बयान में एचएफसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र नाहटा के हवाले से कहा गया, “विश्व स्तर की इंजीनियरिंग और गहन अनुभव के कारण विप्रो, एचएफसीएल के लिए एक प्रमुख भागीदार है। हमारे पास 5जी परिवहन उत्पादों की व्यापक श्रेणी है।” कंपनी विप्रो के साथ संयुक्त रूप से तैयार किए जाने वाले राउटर को दूरसंचार कंपनियों के मुख्य नेटवर्क से जोड़ेगी।

इसे भी पढ़ें- Jio ने लॉन्च किये 4 नए प्रीपेड प्लान, 3 महीने के लिए मिल रहा Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन