वाराणसी: छुट्टा गोवंशों के लिये जिलाधिकारी ने किया खास इंतजाम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश

वाराणसी: छुट्टा गोवंशों के लिये जिलाधिकारी ने किया खास इंतजाम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश

वाराणसी। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर छुट्‌टा घूम रहे गोवंश के कारण न सिर्फ किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है। इसी बीच गोवंश को सरंक्षण देने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। डीएम ने सड़कों पर घूम रहे गोवंश को संरक्षित कर आश्रय स्थल में रखे …

वाराणसी। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर छुट्‌टा घूम रहे गोवंश के कारण न सिर्फ किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है। इसी बीच गोवंश को सरंक्षण देने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। डीएम ने सड़कों पर घूम रहे गोवंश को संरक्षित कर आश्रय स्थल में रखे जाने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय गोवंश आश्रय स्थल की अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर घूम रहे गोवंश को संरक्षित कर आश्रय स्थल में रखे जाने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निराश्रित रूप से सड़कों पर घूम रहे गोवंश को शीघ्र संरक्षित किए जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में सुपुर्दगी को बढ़ाए जाने तथा प्रत्येक माह भुगतान किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।

पढ़ें- जौनपुर में पांच अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार, 9 गोवंश बरामद