बरेली: किराये के जर्जर भवन में चल रहा वित्त एवं लेखा कार्यालय

बरेली: किराये के जर्जर भवन में चल रहा वित्त एवं लेखा कार्यालय

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से बेसिक शिक्षा विभाग का वित्त एवं लेखा कार्यालय स्टेशन रोड स्थित किराये के जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। कार्यालय को बीएसए दफ्तर के ऊपरी मंजिल पर हस्तांतरित करने की कई बार मांग की गई, लेकिन आला अफसरों की ओर से कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। ऐसे …

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से बेसिक शिक्षा विभाग का वित्त एवं लेखा कार्यालय स्टेशन रोड स्थित किराये के जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। कार्यालय को बीएसए दफ्तर के ऊपरी मंजिल पर हस्तांतरित करने की कई बार मांग की गई, लेकिन आला अफसरों की ओर से कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। ऐसे में खतरे के बीच कर्मी व अफसर जर्जर कार्यालय में काम करने को विवश हैं।

जर्जर हो चुके वित्त व लेखा कार्यालय भवन की जांच के लिए शासन स्तर से एडी बेसिक गिरिवर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीते वर्ष सितंबर एवं अक्टूबर माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट एडी ने शासन को भेज दी थी। उन्होंने रिपोर्ट में भवन की जर्जर स्थिति का विस्तार से उल्लेख कर जनहानि होने की आशंका जताई थी, 6 माह बीतने के बाद भी कार्यालय को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के संबंध में शासन की ओर से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ है।

हर वक्त बना रहता हादसे का डर

1986 से वित्त व लेखा कार्यालय किराए के भवन में ऊपरी मंजिल पर संचालित हो रहा है। यहां लगभग 6 कर्मचारी कार्यरत हैं । यहां कुल 4 कमरे हैं। भवन की छत एक ओर झुक गई है। बरसात के दिनों में लिंटर की दरारों से झरने की तरह पानी बहता है। कमरों का प्लास्टर छूटकर गिरता है। कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े लगभग 20 हजार कर्मचारियों के अति आवश्यक दस्तावेज हैं । नमी व रखरखाव न हो पाने के कारण कई जरूरी दस्तावेज खराब भी हो चुके हैं। वहीं, हादसे का डर भी बना रहता है।

प्रदेश के सभी जनपदों में बीएसए कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर वित्त व लेखा अधिकारी कार्यालय स्थापित हैं। यहां भी ऐसा कराने के लिए कई बार शासन व स्थानीय अधिकारियों से मांग की गई , लेकिन कार्यालय को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जबकि यह भवन पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है। हादसे की आशंका बनी रहती है। जरूरी दस्तावेज खराब भी हो रहे हैं।—योगेश कुमार, वित्त एवं लेखा अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग

खंडहर हो चुके कार्यालय को जगतपुर स्थित बालजति स्कूल में शिफ्ट कराने की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभाग को कहा गया है। साथ ही बीएसए कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर वित्त व लेखा कार्यालय के निर्माण की भी मांग की गई है।—विनय कुमार, बीएसए
बीते वर्ष शासन के निर्देश पर वित्त एवं लेखा कार्यालय की जांच कर रिपोर्ट भेज दी गई है। शासन के निर्देश पर ही अगला कदम उठाया जाएगा।—गिरिवर सिंह, एडी बेसिक

ये भी पढ़ें-

बरेली: कुतुबखाना में पुल के बजाए शहर में चले लाइट मेट्रो

ताजा समाचार