बहराइच: तिलक समारोह में उत्पात मचाने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

बहराइच: तिलक समारोह में उत्पात मचाने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां 29 अप्रैल को तिलक समारोह चल रहा था। तभी गांव निवासी ग्रामीण ने दूल्हे के भाई की जमकर पिटाई की। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया है। पयागपुर थाना क्षेत्र के मलावा गांव …

बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां 29 अप्रैल को तिलक समारोह चल रहा था। तभी गांव निवासी ग्रामीण ने दूल्हे के भाई की जमकर पिटाई की। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी बिटाना देवी के बेटा का 29 अप्रैल को तिलक समारोह चल रहा था। तभी गांव निवासी फौजदार मिश्रा बेटा छोटेलाल ने महिला के छोटे बेटा जितेंद्र को जमकर मारापीटा। जिससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।

साथ ही तिलक समारोह में भगदड़ मच गई थी। थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि धारा 308, मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को पुलिस टीम के उप निरीक्षक विजय शंकर, ताराचंद्र गुप्ता, शिवकुमार ने फौजदार मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पढ़ें-बागेश्वर: अराजकतत्वों ने मचाया उत्पात, घरों में की तोड़फोड़

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री