बहराइच: तिलक समारोह में उत्पात मचाने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां 29 अप्रैल को तिलक समारोह चल रहा था। तभी गांव निवासी ग्रामीण ने दूल्हे के भाई की जमकर पिटाई की। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया है। पयागपुर थाना क्षेत्र के मलावा गांव …
बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां 29 अप्रैल को तिलक समारोह चल रहा था। तभी गांव निवासी ग्रामीण ने दूल्हे के भाई की जमकर पिटाई की। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी बिटाना देवी के बेटा का 29 अप्रैल को तिलक समारोह चल रहा था। तभी गांव निवासी फौजदार मिश्रा बेटा छोटेलाल ने महिला के छोटे बेटा जितेंद्र को जमकर मारापीटा। जिससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।
साथ ही तिलक समारोह में भगदड़ मच गई थी। थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि धारा 308, मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को पुलिस टीम के उप निरीक्षक विजय शंकर, ताराचंद्र गुप्ता, शिवकुमार ने फौजदार मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पढ़ें-बागेश्वर: अराजकतत्वों ने मचाया उत्पात, घरों में की तोड़फोड़