अमरोहा : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, मचा कोहराम

अमरोहा /हसनपुर, अमृत विचार। मंगलवार की रात हसनपुर- रहरा मार्ग पर डगरोली के नजदीक अपनी ननिहाल से लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव चकफेरी निवासी तेजपाल पुत्र …
अमरोहा /हसनपुर, अमृत विचार। मंगलवार की रात हसनपुर- रहरा मार्ग पर डगरोली के नजदीक अपनी ननिहाल से लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव चकफेरी निवासी तेजपाल पुत्र जगदीश (28) मंगलवार को हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अपनी ननिहाल चक की मड़ैया गया हुआ था। रात्रि करीब नौ बजे वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक हसनपुर- रहरा मार्ग पर डगरोली गांव के नजदीक पहुंची, तो अचानक उसकी अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर,घटना की सूचना मिलते ही परिजनों भी मौके पर पहुंच गए।बताया जाता है कि युवक की 6 माह पूर्व शादी हुई थी। वहीं,युवक की मौत से पत्नी प्रीति का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले में कोतवाल पीके चौहान ने बताया कि देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। तहरीर एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : टीकाकरण में बरत रहे उदासीनता, केंद्र पर सन्नाटा