अयोध्या: अमन और भाईचारे की दुआओं के साथ हुई ईद की नमाज, सभी धर्मों के लोगों ने दी बधाइयां

अयोध्या: अमन और भाईचारे की दुआओं के साथ हुई ईद की नमाज, सभी धर्मों के लोगों ने दी बधाइयां

अयोध्या। मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआओं के साथ मंगलवार को जिले की ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। खास बात यह रही कि अयोध्या की सरजमीं पर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी देखने को मिली। सभी …

अयोध्या। मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआओं के साथ मंगलवार को जिले की ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। खास बात यह रही कि अयोध्या की सरजमीं पर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी देखने को मिली। सभी धर्मो के लोगों ने खुले दिल से ईद की बधाईयाँ दे पर्व में सौहार्द की मिठास घोल दी।यहां ईदगाह में मंगलवार सुबह से ही नमाजियों का रेला जुटने लगा था। यहां रोडवेज स्थित ईदगाह पर टाटशाह मस्जिद के पेश ईमान मौलाना शमसुल कमर ने ईद की नमाज पढ़ाई। अपने खुतबे में उन्होंने कहा कि ईद आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देती है।उन्होंने कहा कि मुल्क से मोहब्बत भी एक इबादत है। इस मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। यहां ईदगाह में जगह कम होने के कारण बाहर भी नमाज पढ़ी गई। डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे ने ईद के साथ सभी को परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया की बधाईयाँ भी दी। सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, विधायक अवधेश प्रसाद, पूर्व विधायक आनंद सेन यादव, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल समेत तमाम लोगों ने मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद पेश की।जनपद के प्रसिद्ध समाजसेवी व पद्मश्री मोहम्मद शरीफ व्हील चेयर पर ईदगाह सिविल लाइन पहुंचे। डीएम एसएसपी ने पद्मश्री को ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा शिया जामा मस्जिद समेत चौक और अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज़ अकीदत के साथ अदा की गई। जामा मस्जिद इमामबाड़ा जवाहर अली खां में इमाम-ए-जुमा मौलाना अहमद अली आब्दी ने ईद की नमाज पढ़ाई।उन्होंने भी अपने खुतबे में आपस में भाईचारे और एकता पर बल दिया। जिले भर में मंगलवार को ईद की नमाज़ सकुशल होने की खबर है। सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। हालांकि कहीं कहीं स्थान कम पड़ जाने के कारण बाहर तक लोग रहे। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा और आईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह जिलों के भ्रमण पर रहे। दोनों अधिकारियों ने भी सभी को ईद की बधाई देते हुए सौहार्द बनाए रखने के लिए आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें-Eid al-Fitr : तमाम परेशानियों के बीच लोगों के लिए खुशी लेकर आई ईद