रायबरेली: व्हाट्सएप चैट के वायरल होने से आहत महिला टीचर ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला

रायबरेली: व्हाट्सएप चैट के वायरल होने से आहत महिला टीचर ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक स्कूल टीचर ने युवक द्वारा उसके फोन की व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट वायरल करने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपाधीक्षक वंदना सिंह ने रविवार को बताया कि जिले के भदोखर इलाके में मृतका के एक परिचित युवक द्वारा ही व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट फेसबुक पर वायरल …

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक स्कूल टीचर ने युवक द्वारा उसके फोन की व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट वायरल करने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपाधीक्षक वंदना सिंह ने रविवार को बताया कि जिले के भदोखर इलाके में मृतका के एक परिचित युवक द्वारा ही व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट फेसबुक पर वायरल करने से उसने बदनामी होने के डर से आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। भदोखर इलाके में एक एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड की 22 वर्षीय पुत्री जो कि एक प्राइवेट स्कूल की टीचर थी, ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मृतका का व्हाट्सएप चैट उसके परिचित युवक अविनाश उर्फ मिंटू ने अपने फेसबुक एकाउंट से पोस्ट कर दिया।

बाद में मिंटू ने, जो कि शिक्षिका का पड़ोसी भी है, उसकी फोटो व अन्य चैट वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। इससे वह बुरी तरह से परेशान हो गयी और शनिवार को उसने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के मुताबिक मिंटू के भाई व भाभी भी इस मामले में सह आरोपी हैं। पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:-महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे ने की ‘व्हाट्सएप चैटबॉट’ की शुरुआत

ताजा समाचार

World TB Day; हमने नहीं छोड़ी दवा, टीबी को कर दिया दफा; टीबी चैंपियन संभावित मरीजों को कर रहे जागरूक...
30 मार्च से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र; पंचग्रही योग में ग्रहों का सत्ता परिवर्तन, सूर्य देव होंगे नवसंवत्सर के राजा और मंत्री
सरकार बेरोजगारी पर चुप, शिक्षा व्यवस्था को खत्म कर रहा RSS, छात्र संगठनों के प्रदर्शन में बोले राहुल गांधी
अब ई-रिक्शे रूट के हिसाब से कलर होंगे; इस एप्प से होगा वेरीफिकेशन, कानपुर में मंडलायुक्त ने बैठक कर दिये ये निर्देश...
बदायूं में नगर पालिका की लापरवाही से नाले चोक, जलभराव और मच्छरों की बढ़ती समस्या
Rampur : कारोबारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से था परेशान