बकरियां चराने गईं तीन बालिकाओं की कुएं में गिरने से मौत

बकरियां चराने गईं तीन बालिकाओं की कुएं में गिरने से मौत

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर कांटाफोड़ थाना क्षेत्र स्थित भेसून गांव में खेत पर बकरियां चराने के दौरान बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब …

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर कांटाफोड़ थाना क्षेत्र स्थित भेसून गांव में खेत पर बकरियां चराने के दौरान बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब छह से नौ साल की आयु की साधना भलावी, संध्या कुमरे और इशिका धुर्वे खेत में बकरियां चरा रही थीं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान बालिकाएं खेत में ही बिना मुंडेर के कुएं में फिसलने से गिर गईं, कुएं में करीब 10 से 12 फीट पानी था और बालिकाओं की पानी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों ने बालिकाओं के शवों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शर्मा ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसा: बस की चपेट में आई बाइक, मां-बेटे की मौत

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री