अयोध्या: परिषदीय स्कूलों में 75-80 फीसद उपस्थिति अनिवार्य, शिक्षक तैयारी में जुटे

अयोध्या: परिषदीय स्कूलों में 75-80 फीसद उपस्थिति अनिवार्य, शिक्षक तैयारी में जुटे

अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में छात्रों की 75 से 80 प्रतिशत उपस्थिति अब अनिवार्य की गई है। इसके लिए शिक्षकों को दैनिक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसकी मानीटरिंग खुद मुख्य विकास अधिकारी की ओर से की जाएगी। स्कूलों में उपस्थिति को लेकर हर 15 दिन पर समीक्षा की जाएगी। सीडीओ अनीता यादव ने …

अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में छात्रों की 75 से 80 प्रतिशत उपस्थिति अब अनिवार्य की गई है। इसके लिए शिक्षकों को दैनिक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसकी मानीटरिंग खुद मुख्य विकास अधिकारी की ओर से की जाएगी। स्कूलों में उपस्थिति को लेकर हर 15 दिन पर समीक्षा की जाएगी।

सीडीओ अनीता यादव ने स्कूलों में कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की है। इसे लेकर बीएसए संतोष देव पांडेय को सभी स्कूलों में नामांकन के सापेक्ष कम से कम 75 से 80 फीसदी छात्रों की उपस्थिति को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग निर्देश के अनुरूप अब छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाने में जुट गया है।

स्कूलों में छात्रों के उपस्थिति की मॉनिटरिंग भी सीडीओ करेंगी। इसे लेकर शिक्षक तैयारियों में जुट गए हैं। शिक्षकों के सामने चुनौती यह भी है कि कई ऐसे छात्र हैं जिनका नामांकन परिषदीय विद्यालय के साथ ही निजी स्कूलों में भी है। वहीं कई ऐसे छात्र हैं जो अपने माता पिता के साथ अन्य कामों में लगे रहते हैं। ऐसे में उपस्थिति को मेंटेन कर पाना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

उनका कहना है कि कई ऐसे अभिभावक हैं जो छात्रों को स्कूल भेजने में रुचि नहीं लेते हैं। वहीं निगरानी के लिए मिशन निपुण भारत और बाल वाटिका कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों से गूगल फार्म के माध्यम से दैनिक छात्र उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। वहीं बीएसए संतोष देव पांडेय ने परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति और नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों को विद्यालय प्रबंध समिति और अभिभावकों का सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया है।

पढ़ें- अयोध्या: परिषदीय स्कूलों में अब ढाई किलो का घंटा अनिवार्य, टाइम-टेबल के हिसाब से होगी पढ़ाई

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: रुपये के लेनदेन के विवाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
Kanpur: बच्चों को बताए यातायात नियम, ट्रैफिक उपनिरीक्षक बोले-ओवरस्पीड से बचें, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे न चलाएं गाड़ी
पहलगाम आतंकी हमला: PM मोदी ने तीनों सेनाओं को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को कुचलना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
लखीमपुर खीरी: पुलिस चौकी के पीछे कारखाने में चोरों ने लगाई सेंध...नकदी और अनाज लेकर चंपत
कल पूरी होगी राशन कार्ड ई केवाईसी की मियाद, विभागीय प्रयास जारी, तारीख बढ़ने की उम्मीद
Kanpur: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले- आर्थिक रूप से था परेशान, काम की तलाश में जाने की बात कहकर घर से निकला था