उत्तराखंड: 10 दिन में दोगुना हुई संक्रमण दर और सक्रिय मरीज भी बढ़े

हल्द्वानी,अमृत विचार। जनवरी में आई कोरोना की तीसरी लहर थमने के बाद अब फिर एक बार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने लगी है। राज्य में पिछले दस दिनों में कोरोना जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संक्रमण दर दोगुनी हो गई है। सक्रिय मरीज भी बढ़कर दोगुने हो गये हैं। 19 अप्रैल को …
हल्द्वानी,अमृत विचार। जनवरी में आई कोरोना की तीसरी लहर थमने के बाद अब फिर एक बार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने लगी है। राज्य में पिछले दस दिनों में कोरोना जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संक्रमण दर दोगुनी हो गई है। सक्रिय मरीज भी बढ़कर दोगुने हो गये हैं।
19 अप्रैल को राज्य में कोरोना जांच में मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने की दर 0.48 प्रतिशत थी। दस दिन पहले तक राज्य में कोरोना को लेकर हालात संतोषजनक थे। पांच जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं बचे थे। इसके बाद कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे। देहरादून जिले में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। यहां सक्रिय मरीज भी सबसे ज्यादा हैं।
28 अप्रैल तक राज्य में कोरोना जांच में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1.16 प्रतिशत हो गई। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। 19 अप्रैल को राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या केवल 40 थी जो अब बढ़कर 89 हो गई है। दस दिनों के भीतर ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुना से भी ज्यादा हो गई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी कर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही कोरोना की चौथी लहर एक बार फिर से दस्तक दे सकती है।
जांचें बढ़ें तो बढ़ जाएंगे मरीज
हल्द्वानी। इस समय राज्य में कोरोना जांचों को बेहद कम दिया गया है। गुरुवार को कुल 2122 लोगों की ही कोरोना जांच की गई है। जबकि तीसरी लहर के दौरान एक ही दिन में करीब 50 हजार लोगों की जांच की जा रही थी। जांचों में संक्रमण दर को देखें तो अगर आज भी करीब 50 हजार मरीजों की जांच कर दी जाए तो एक दिन में 500 से 1000 मरीजों के मिलने की संभावना हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही बाहर से आने वाले पर्यटकों को लेकर है। बाहर से आने वाले पर्यटकों को लेकर कोई भी नियम नहीं है। पर्यटकों की कोरोना जांच भी नहीं की जा रही है। ऐसे में ये चिंता का सबब बन रहा है।
किशोरों का टीकाकरण करने में लानी होगी तेजी
हल्द्वानी। राज्य में 12 से 14 साल के आयुवर्ग के 197242 लोगों को कार्बोवैक्स का पहला, 38345 को कार्बोवैक्स का दूसरा टीका लगाया गया। 15 से 17 साल के आयुवर्ग के 489815 कों कोवैक्सीन का पहला और 337761 लोगों को दूसरा टीका लग गया है। राज्य में 18 साल से ज्यादा के 7822448 लोगों को वैक्सीन का पहला और 7449698 लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका लग गया है।
स्वास्थ्य कर्मियों में 120679 लोगों को वैक्सीन का पहला और 119881 लोगों को दूसरा टीका मिल चुका है। फ्रंट लाइन वर्कर्स में 188387 लोगों को पहला और 188360 लोगों को दूसरा टीका लग चुका है। साथ ही 484763 लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लग गई है।