गौतम बुद्ध नगर: तीनों जोन में धार्मिक स्थलों से हटाये गये 142 लाउडस्पीकर

गौतम बुद्ध नगर: तीनों जोन में धार्मिक स्थलों से हटाये गये 142 लाउडस्पीकर

गौतम बुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन में धार्मिक स्थलों में तेज आवाज पर लाउडस्पीकरों को लेकर विवाद चल रहा है। ध्वनि मानक का पालन न करने वाले 142 लाउड स्पीकरों को हटाया गया हैं। और मानकों के अनुसार 494 लाउड स्पीकर्स की ध्वनि को कम कराया गया है। यूपी पुलिस भी उच्च न्यायालय …

गौतम बुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन में धार्मिक स्थलों में तेज आवाज पर लाउडस्पीकरों को लेकर विवाद चल रहा है। ध्वनि मानक का पालन न करने वाले 142 लाउड स्पीकरों को हटाया गया हैं। और मानकों के अनुसार 494 लाउड स्पीकर्स की ध्वनि को कम कराया गया है।

यूपी पुलिस भी उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को कर रही है। इसके साथ ही मानक से ऊपर की ध्वनि में लाउडस्पीकर बजाने पर कार्रवाई भी कर रही है।

आपको बता दें, कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के नोएडा जोन से हटाए गए लाउडस्पीकरों की संख्या 35 और सेंट्रल जोन से मानकों के अनुसार ध्वनि कम कराने वाले लाउड स्पीकरों की संख्या 61 है।

लाउडस्पीकर्स को हटाया गया

आपको बतादें कि सेंट्रल जोन से 48 लाउडस्पीकरों को हटाया गया और मानकों के अनुसार 98 लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई गई। नोएडा में 59 लाउड स्पीकरों को हटाया गया, जबकि 335 लाउड स्पीकरों की आवाज कम कराई गई। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन में ध्वनि मानक का पालन न करने वाले 142 लाउड स्पीकरों को हटाया गया हैं। और मानकों के अनुसार 494 लाउड स्पीकर्स की ध्वनि को कम कराया गया है।

यह भी पढ़ें-योगी सरकार ने अवैध लाउडस्पीकरों पर जारी किया नया निर्देश, कही यह बात