बरेली: मंडल से 686 आजमीन का हज यात्रा पर जाना तय

बरेली: मंडल से 686 आजमीन का हज यात्रा पर जाना तय

अमृत विचार, बरेली। मंडल से 686 आजमीन का हज यात्रा पर जाना तय है। इसमें बरेली से 445, बदायूं से 89,पीलीभीत से 61, शाहजहांपुर से 91 आजमीन शामिल हैं। यूपी को हज के लिए 8836 का कोटा दिया गया है। इस बार कोटे से कम आवेदन हुए हैं। कुल आवेदनों की संख्या 8701 है। यूपी …

अमृत विचार, बरेली। मंडल से 686 आजमीन का हज यात्रा पर जाना तय है। इसमें बरेली से 445, बदायूं से 89,पीलीभीत से 61, शाहजहांपुर से 91 आजमीन शामिल हैं। यूपी को हज के लिए 8836 का कोटा दिया गया है। इस बार कोटे से कम आवेदन हुए हैं। कुल आवेदनों की संख्या 8701 है।

यूपी हज कमेटी के सदस्य डा . एसई हुदा ने बताया कि ईद के तुंरत बाद हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हज कमेटी यूपी चेयरमैन मोहसिन रजा की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें हाजियों की सहूलियत और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर शासन से स्वीकृत कराने का आग्रह किया जाएगा ।

इस बार यूपी से लगभग 9 हजार आवेदन किए। स्क्रूटनी बाद सिर्फ 8701 आवेदकों को हज पर जाने का मौका मिलेगा। चूंकि आवेदकों की संख्या कम है। बीते दो सालों में बरेली मण्डल से 2020 में 1574 हज यात्री नहीं जा सके थे। वहीं, प्राइवेट टूर के 150 हज यात्री भी नहीं जा सके। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खां वारसी ने बताया कि मंडल से 686 आजमीन ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है, जिसमें बरेली जिले से 445 आवेदन हुए हैं। यह आवेदन 65 वर्ष से कम आयु के हज यात्रियों ने किए हैं। जल्द ही राज्य हज कमेटी द्वारा जारी नये सर्कुलर के अनुसार हज यात्रियों को शिविर आदि की जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रक ने तोड़े बिजली के पोल, जागृतिनगर में 18 घंटे बिजली गुल