बरेली: बाल विवाह रोकने को प्रशासन ने कसी कमर

अमृत विचार बरेली। अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को जिलाधिकारी ने पुलिस, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टीम गठित कर बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश …
अमृत विचार बरेली। अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को जिलाधिकारी ने पुलिस, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टीम गठित कर बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बुधवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह रोकने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गांव प्रधान, पंचायत, आंगनबाड़ी, शिक्षक एवं समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर समाज को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बाल विवाह नहीं होना चाहिए।
उन्होंने जनपद के लोगों से बाल विवाह की सूचना नजदीकी पुलिस थाना, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 इमरजेंसी नंबर पर देने का आग्रह किया है। जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है इस तरह की सूचना मिलने पर तत्काल जिला प्रोबेशन अधिकारी को खबर दें ताकि समाज में फैली इस बुराई पर अंकुश लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें- बरेली: कोरोना जांच बढ़ाने को सड़कों पर उतरेंगी एमएमयू