बरेली: सब कुछ बताया पर नहीं कबूली हत्या की बात, सुसाइड नोट से खाया महेश की राइटिंग का मेल

बरेली,अमृत विचार। पुलिस महेश चंद्र के हत्यारे तक पहुंच तो गई लेकिन मानसिक बीमार होने के कारण पुलिस उससे कठोरता से पूछताछ नहीं कर पा रही है। आरोपी वहीं का कर्मचारी है। वह यह तो बता रहा है कि महेश ने खुद उसके सामने सुसाइड नोट लिखा था लेकिन उसकी हत्या की बात नहीं बता …
बरेली,अमृत विचार। पुलिस महेश चंद्र के हत्यारे तक पहुंच तो गई लेकिन मानसिक बीमार होने के कारण पुलिस उससे कठोरता से पूछताछ नहीं कर पा रही है। आरोपी वहीं का कर्मचारी है। वह यह तो बता रहा है कि महेश ने खुद उसके सामने सुसाइड नोट लिखा था लेकिन उसकी हत्या की बात नहीं बता रहा है।
पिछले मंगलवार को मानसिक चिकित्सालय के अंदर वहां काम करने वाले महेश चंद्र की गला घोटकर हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया गया था। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था। सुसाइड नोट की फाेरेंसिक जांच कराई गई तो पता चला की वह राइटिंग महेश चंद्र की ही थी। पुलिस ने इस मामले में एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।
पूछताछ में वह सब बता रहा है कि उसके सामने महेश ने सुसाइड नोट लिखा और फिर बाइक से तेल निकाला और खुद को आग लगा ली लेकिन वह यह नहीं बता रहा है कि गला किसने घोटा। पुलिस उससे कठोरता से पूछताछ नहीं कर पा रही है। वह दिमागी बीमार है और उसके लिए वह दवा भी खाता है। जांच में पता चला है कि वह अचानक गायब हो जाता है और फिर ड्यूटी पर आ जाता है। पुलिस आरोपी से शाम तक यही पूछताछ करती रही लेकिन उसने गला घोटने की बात नहीं बताई।
कर्ज की बता रहा था बात
संदिग्ध कर्मचारी ने बताया की महेश कहता था की उसके ऊपर कर्जा हो गया है। वह उसे चुकाने के लिए मकान बेचेगा। इस बात को लेकर वह परेशान रहता था। इसी बात को लेकर वह आत्महत्या करने की बात कहता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी मानसिक बीमार है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
ये भी पढ़ें- बरेली: शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप तोड़े जाने वाले मामले को लेकर जांच करने पहुंचा सपा का डेलिगेशन