अयोध्या: कुलपति ने अंबेडकरनगर में परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, तीन परीक्षार्थी नकल करते धरे गए

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने प्रथम पाली की परीक्षा में अम्बेडकर नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। बीएनकेबी कॉलेज में कुलपति के साथ परीक्षा नियंत्रक उमानाथ भी साथ रहे। कुलपति ने सभी सीसीटीवी कैमरे का संचालन एवं परीक्षा …
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने प्रथम पाली की परीक्षा में अम्बेडकर नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। बीएनकेबी कॉलेज में कुलपति के साथ परीक्षा नियंत्रक उमानाथ भी साथ रहे।
कुलपति ने सभी सीसीटीवी कैमरे का संचालन एवं परीक्षा व्यवस्था को देखा। उन्होंने अशोक स्मारक महाविद्यालय, भानमती महाविद्यालय, रामसमुझ सुरसती महाविद्यालय, विन्देश्वरी महाविद्यालय व आचार्य चाणक्य महाविद्यालय का दौरा किया। इन केन्द्रों कुलपति के साथ चल रहे विशेष सचल दल ने परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों की तलाशी ली।
कुलपति ने केन्द्राध्यक्षों से सीटिंग प्लान की जानकारी प्राप्त करते हुए क्रास चेक किया। इनमें कुछ कमियां पाये जाने पर शीघ्र सुधार करने की हिदायत दी। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि विश्वविद्यालय की दोनों पालियों में बीए, बीएससी, बीकॉम भाग दो व तीन की परीक्षा हो रही है। इसमें लगभग साठ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
जिसमें देर शाम तक उड़ाका दल ने 3 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा। मां गायत्री रामसुख पीजी कालज मसकन्वा में प्रथम पाली में एक छात्र व द्वितीय पाली में श्री छत्रपति शाहू जी महाराज महाविद्यालय झिलाही, गोण्डा में दो छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाए गए।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: अवध विश्विद्यालय की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए छह परीक्षार्थी