अयोध्या: क्रॉसिंग पर खुले फाटक से ट्रेन गुजरने के मामले में गेटमैन निलंबित

अयोध्या: क्रॉसिंग पर खुले फाटक से ट्रेन गुजरने के मामले में गेटमैन निलंबित

अयोध्या। अयोध्या में रविवार देर रात रानोपाली क्षेत्र स्थित क्रॉसिंग पर खुले फाटक से ट्रेन गुजरने के मामले में गेटमैन पर कार्रवाई हो ही गई। एक दिन पहले तक स्थानीय अधिकारी इसे मानने से इन्कार कर रहे थे, लेकिन डीआरएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गेटमैन को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया …

अयोध्या। अयोध्या में रविवार देर रात रानोपाली क्षेत्र स्थित क्रॉसिंग पर खुले फाटक से ट्रेन गुजरने के मामले में गेटमैन पर कार्रवाई हो ही गई। एक दिन पहले तक स्थानीय अधिकारी इसे मानने से इन्कार कर रहे थे, लेकिन डीआरएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गेटमैन को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है।

गौरतलब है कि रानोपाली के क्रॉसिंग पर ट्रेन के गुजरते समय फाटक खुला रह गया था। इस दौरान एक युवक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया था, जिसमें यह भी था कि गेट मैन हजारी लाल मौके पर सो रहा था।

कैमरा देख उसने फाटक बंद कर दिया था। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा तक जैसे ही यह मामला पहुंचा तो उन्होंने गेट मैन को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि डीआरएम के निर्देश पर हजारी लाल को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: रेलवे विभाग के कर्मचारी की बड़ी लापरवाही, खुले फाटक से गुजरती रही ट्रेन, सोता रहा रेलकर्मी, वीडियो वायरल